दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो मशहूर होने के लिए अजीबोगरीब कारनामे करते हैं और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराते हैं और लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस वीडियो में शख्स हवा में दो हॉट एयर बैलून्स के बीच रस्सी बांधकर बिना किसी के सहारे उस पर चलता हुआ दिखाई पड़ रहा है. तेज चलती हुई हवाओं के बीच इस शख्स ने बड़ी ही सावधानी के साथ यह कारनामा करके दिखाया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स, जिसका नाम राफेल जुग्नो ब्रिडी (Rafael Zugno Bridi) है, ने हवा में दो हॉट एयर बैलून के बीच रस्सी बांधकर उन पर नंगे पैरों से 1,901 मीटर (6,236 फीट) से सबसे अधिक स्लैकलाइन वॉक (Slackline Walk) करने का रिकॉर्ड बनाया है.
राफेल जुग्नो ब्रिडी (Rafael Zugno Bridi) ब्राजील के रहने वाले हैं. जिन्होंने हवा में दो हॉट एयर बैलून्स के बीच रस्सी बांधकर उन पर स्लैकलाइन वॉक (Slackline Walk) करके सभी को हैरत में डाल दिया है. राफेल जुग्नो ब्रिडी के नाम Highest Slackline Walk करने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो चुका है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है जिसे देख कर यूजर्स हैरान है. अभी तक इस वीडियो पर 8 लाख 50 हजार से अधिक views और 78 हजार से अधिक likes मिल चुके हैं. यूजर्स द्वारा वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और राफेल जुग्नो ब्रिडी (Rafael Zugno Bridi) की लोग प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
रील के चक्कर में रियल हो गई मौत, वीडियो बनाने की लत में 3 दोस्तों की गई जान
गर्मी से निजात मिलने पर झूम उठा हाथी का बच्चा, मस्ती देख नहीं रुकेगी हंसी