Watch: नदी में मस्ती के दौरान निकल आया सांप, शख्स ने हवा में उछाल कर फेंका
Trending News: इन दिनों नदी में मस्ती कर रहे एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो नदी के पानी में निकले सांप को पकड़कर अपने ही दोस्तों के ऊपर फेंकता दिख रहा है.
![Watch: नदी में मस्ती के दौरान निकल आया सांप, शख्स ने हवा में उछाल कर फेंका The man threw the snake in the river by throwing it in the air Watch: नदी में मस्ती के दौरान निकल आया सांप, शख्स ने हवा में उछाल कर फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/50d6494eac35e67add7437453ce48f7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल दहला देने वाले और खौफनाक वीडियो की भरमार देखी जा रही है, जिसे देखने के बाद यूजर्स की रूह तक कांप जाती है. सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर वीडियो देखने में बिताते देखे जाते हैं. जिस दौरान वह रोमांच से भरे खौफनाक वीडियो को काफी देखते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
आमतौर पर लोगों को सांपों से दूरी बनाते देखा जाता है. जहरीले होने के कारण कोई भी इंसान सांपों के करीब नहीं जाना चाहता है. ऐसे में अगर कभी कोई सांप किसी इंसान के पास आ जाए तो वह उसके सामने से हट जाने में ही अपनी भलाई समझता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सांप काफी फुर्तीले होते हैं और वह एक ही वार में इंसान के शरीर में उसे खत्म करने लायक जहर छोड़ देते हैं. जिससे की किसी की भी मौत हो सकती है.
View this post on Instagram
फिलहाल वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स को नदी किनारे मस्ती करते देखा जा रहा है, तभी उसके सामने से एक सांप पानी में तैरता हुआ तेजी से निकलता है. वह शख्स उस सांप को वहां से दूर करने के लिए उसकी पूंछ से उसे पकड़ लेता है और झटक कर दूर फेंक देता है. इस दौरान वह एक गलती कर देता है, जिससे की वह सांप सीधे नदी में आराम कर रहे कुछ लोगों के पास गिर जाता है.
वहीं आराम फरमा रहे लोग अचानक सांप को अपने पास देख पानी में छलांग लगा देते हैं. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों की तादाद में यूजर्स ने देख लिया है, वहीं अभी भी इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरा यात्री, RPF कांस्टेबल ने यूं बचाई जान
Watch: फॉर्च्युनर चला रहा बच्चा उम्र है महज आठ, हर कोई हो रहा हैरान देखकर ड्राइविंग के ठाठ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)