VIDEO: गर्लफ्रेंड के सामने होशियारी दिखाना शख्स को पड़ा गया भारी, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Video: वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवती के जैकेट के पीछे की तरफ कुछ दाग सा लग गया है. जिसे उसके बॉयफ्रेंड द्वारा साफ करने की कोशिश की जा रही है.
Viral Funny Video: आपको अपने आसपास ऐसे कई लोग दिख जाते होंगे जो अपने आपको सबसे ज्यादा समझदार समझते हैं. ऐसे लोगों के मुताबिक दुनिया में ऐसा कोई काम है जिसका समाधान आपको इनके पास न मिले. यह लोग हर समय आपको हर किसी के सामने अपने आपको होशियार साबित करने में लगे हुए होते हैं. जिस कारण ऐसे लोग कभी-कभी मुसीबत में भी फंस जाते हैं. इसका जीता जगता हुआ उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो है. जिसमे शख्स एक लड़की के सामने होशियार बनने के चक्कर में बुरा फंस जाता है. वीडियो देखने के बाद आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल वीडियो में क्या है खास
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवती के जैकेट के पीछे की तरफ कुछ दाग सा लग गया है. जिसे उसके बॉयफ्रेंड द्वारा साफ करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उसकी होशियारी उसे ही ले डूबती है. आपको बताते हैं वो कैसे ? दरअसल शख्स उस दाग को हटाने के लिए उसपर बार-बार टेप चिपका रहा है और उसे झटके से खींच रहा है. उसे शायद ऐसा लग रहा है की ऐसा करने दाग हट जाएगा. लेकिन बार-बार टेप लगाने और खींचने के बाद एक समय ऐसा आता है जब वो टेप को खिंच रहा होता है तो जैकेट ही फट जाता है.
彼女の服に付いたインクを取ってあげてた彼氏、やらかす
— 世界バズリズム🇯🇵 (@sokuhoulife) March 12, 2024
pic.twitter.com/eiiYoYY2oi
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @sokuhoulife नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन जापानी भाषा में लिखी गई है. ट्रांसलेशन के मुताबिक माने तो लड़की के जैकेट पर इंक लगा हुआ है, जिसे उसका बॉयफ्रेंड हटाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- नहीं भाई मत घूमो, सब ठीक है. एक ने लिखा- आख़िरकार मैंने यह सब हटा दिया. एक ने लिखा-ओह. पूरा कोट फट गया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 70 लाख से अधिक व्यूज और हजारों लिखे मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान में चल रहे एक हजार रुपये के नकली नोट, वायरल वीडियो में किया दावा