सोशल मीडिया पर हर किसी पर स्टंट का खुमार चढ़ता दिख रहा है. इन दिनों स्टंट करना और एक दूसरे को अपने करतब दिखा कर इंप्रेस करना आम चलन हो गया है. जिसके लिए आए दिन स्टंट करने वाले युवा शख्स नए-नए ट्रिक लेकर सामने आते हैं. हर कोई अपने खास अंदाज से स्टंट कर सभी को हैरान करना चाहता है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टंट वीडियो की काफी भरमार देखी जा रही है.
हाल ही में एक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को मोटर बाइक पर सवार होकर हैरतअंगेज कारनामा करते देखा जा रहा है. अमूमन हम सभी ने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें लोगों को अपनी बाइक पर बैलेंस बनाते हुए उसे वह अगले पहिये या फिर पिछले पहिये पर खड़े कर चलाते नजर आते हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भी एक शख्स को अपनी बाइक को अगले पहिये पर खड़े होकर चलाते देखा जा रहा है. फिलहाल इसमें ट्विस्ट लाने के लिए शख्स को एक कारनामा करते देखा जा रहा है. शख्स स्टंट के दौरान अपनी स्पीड और बैलेंस दिखाने के लिए बाइक को अगले पहिये पर खड़ा कर कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के बीच से चलाते देखा जा रहा है.
वीडियो देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है. वहीं हर कोई वीडियो को काफी पसंद कर रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी तादाद में व्यूज और लाइक मिल गए हैं. वहीं यूजर्स स्टंट दिखा रहे शख्स की सराहना करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
शख्स ने तैयार किया बिना बिजली से चलने वाला लकड़ी का ट्रेडमिल, वीडियो देख मंत्री केटीआर ने की तारीफ
बंदरों को डराने के लिए नया पैंतरा, रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर लगाए लंगूर के पोस्टर