Trending video: लोग अक्सर अपने जीवन साथी ढूंढने के लिए मैरिज ब्यूरो जाते हैं या फिर मैरिज साइट्स का सहारा लेते हैं. इसके अलावा आप अपने निजी रिश्तेदारों का भी सहारा अपना जीवन साथी ढूंढने में लेते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई बाजार ऐसा लगता हो जहां पति पत्नी बिकते हों? आपको यह पढ़ने में अजीब लग सकता है. लेकिन यह सच है. चीन के शंघाई में एक ऐसा बाजार है जहां लोग पति पत्नी खरीदने आते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे चीन के एक बाजार में लड़के लड़कियों की बोली लग रही है. वीडियो बनाने वाले हैरी जगार्ड कहते दिख रहे हैं कि हम शंघाई के मैरिज मार्केट में आए हैं, जहां माता पिता दादा दादी अपने बच्चों के लिए दुल्हा दुल्हन देखने आए हैं. इसके बाद हैरी जगार्ड कहते हैं, कि क्या आप मेरे लिए लड़की देखने में मदद करेंगे. बाजार में बहुत भीड़ भाड़ नजर आ रही है और मार्केट में बहुत सारे लड़के लड़की खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
यूट्यूबर Harry Jaggard ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते रहुए लिखा...Finding a wife in Shanghai. इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया गया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....ये लोग इस आदमी को क्यों नहीं पसंद कर रहे हैं, ये तो अच्छा दिखता है. मैं काला हूं क्या मुझे भी यहां कोई लड़की मिलेगा...लड़कियां इस आदमी को क्यों रिजेक्ट कर रही है.