Viral video: दुनिया भर में रोते हुए बच्चे को शांत कराने से मुश्किल कोई और काम नहीं हो सकता है. कई बार देखा गया है कि अधिकांश तरकीबें ऐसा करने में विफल हो जाती हैं. वहीं कुछ मामलों में देखा गया है कि बच्चों को अचानक ही एक अलग व्यवहार को देख कर शांत होते देखा गया है.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बच्चे को पहले रोते हुए देखा गया है, जिसके बाद उसकी मां उसे शांत करने के लिए उसके सिर पर चीज (पनीर) का एक स्लाइस फेंकती हैं, जिसके तुरंत बाद बच्चा रोना बंद कर देता है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को रेडिट पर यूजर क्रिस किर्बी ने पोस्ट किया था. वीडियो में एक बच्चा अपने पिता की गोद में बैठे हुए चिल्ला रहा था. जब वह रो रहा था, उस वक्त उसकी मां ने अचानक एक चीज पनीर का एक टुकड़ा उस पर फेंक दिया जो उसके सिर पर गिरा. मां के इस एक्शन ने बच्चे को सरप्राइज कर दिया और उसका रिएक्शन इतना क्यूट था कि उसे देख सोशल मीडिया पर लोग उसके दिवाने हो गए.
सोशल मीडिया पर बच्चे के रिएक्शन को लेकर काफी प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने इस पर सवाल किया है कि क्या यह तरीका सभी बच्चों पर प्रभावी होता है. तो वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि इसे देखकर मेरी हसी नहीं रुक पाई और मेरे मुंह से पानी बाहर निकल गया. एक अन्य का कहना है कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आपने ऐसा कर दिया.
यह भी पढ़ेंः
Viral Video: बंदर ने तेज की छूरे की धार, सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिएक्शन
Viral Video: बैटरी के बीच हवा में घूमता दिखा सिक्का, सोशल मीडिया पर चकराया लोगों का दिमाग