मुबंई के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते हफ्ते ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से एक माउथवॉश ऑर्डर किया था, इसके बदले में उसे एक स्मार्टफोन मिल गया. लोकेश दागा नाम के इस व्यक्ति ने अपने ट्वीट हैंडल से अमेजन को टैग कर एक ट्वीट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "मैंने कोलगेट माउथवॉश ऑर्डर किया था, जिसका ऑर्डर नंबर # 406-9391383-4717957 था, लेकिन मुझे उसके बदले में Redmi Note 10 स्मार्टफोन मिला. जैसा कि माउथवॉश एक इस्तेमाल करने वाला उत्पाद है तो में ऐप के जरिए उसे वापस करने में असमर्थ हूं."


उन्होंने आगे लिखा, "पैकेज खोलने पर देखा कि पैकेजिंग लेबल मेरा था लेकिन यह प्रोडक्ट किसी और के नाम था. इस फोन को सही खरीदार तक पहुंचाने के लिए मैंने आपको ई-मेल भी किया है." लोकेश दागा का यह ट्वीट बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसपर ट्विटर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब ई-कॉमर्स की ओर से ऐसी गलती हुई हो. इससे पहले भी कई लोगों ने कंपनी से गलत प्रोडक्ट डिलीवरी करने की शिकायत की है. हालांकि, कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए प्रोडक्ट्स को रिटर्न भी कराया है.






यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया


सोशल मीडिया पर लोकेश दागा का यह पोस्ट अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, "आप लकी थे कि आपको माउथवॉश के बदले रेडमी का स्मार्टफोन मिला." एक और यूजर ने लिखा, "अमेजन को अपनी गलती मानते हुए सही प्रोडक्ट दे देना चाहिए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आप ही रेडमी स्मार्टफोन के सही हकदार हैं."


ये भी पढ़ें :-


Lockdown in UP Extended: योगी सरकार ने लिया फैसला, 24 मई तक राज्य में बढ़ा आंशिक कर्फ्यू  


Cyclone Tauktae LIVE: कर्नाटक के तट से टकराया चक्रवात 'तौकते', गुजरात में 17-18 मई को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें