मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है जहां एक शख्स की फरियाद सुनकर कलेक्टर साहब हैरानी में पड़ गए. दरअसल हुआ ये कि कलेक्टर साहब ने लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया था. जनता दरबार में कई लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. किसी को बिजली की समस्या थी, किसी को सड़क की, किसी को पानी की तो कोई आपसी विवाद की समस्या लेकर कलेक्टर साहब के दरबार में पेश हुआ. फरियादियों में एक शख्स ऐसा भी था जिसकी फरियाद सुनकर कलेक्टर साहब खिलखिलाकर हंस दिए. युवक ने कलेक्टर साहब से कहा कि साहब मेरी शादी नहीं हो रही है, कृपया मेरी शादी करा दीजिए.


कलेक्टर साहब का जवाब सुनकर भावुक हुआ शख्स
इस शख्स की परेशानी सुनकर कलेक्टर साहब जोर-जोर से हंसने लगे. शख्स बोला साहब लंबे समय से शादी की राह देख रहा हूं लेकिन शादी नहीं हो रही है. इस पर मुस्कुराते हुए कलेक्टर साहब ने कहा कि तुम्हारी शादी तो करवा देंगे पर लड़की कहां है. यह सुनकर शख्स भावुक हो गया. उसने कहा कि साहब आप ही कोई लड़की ढूंढकर मेरी शादी करा दीजिए. कलेक्टर साहब को उस पर दया आ गई और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत इनकी शादी करवाने की व्यवस्था करा दीजिए.


छत्तीसगढ़ सरकार ने दिए जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनने के आदेश
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कलेक्टर को सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए गये हैं. इसी के तहत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे दुर्ग जिले में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इस दौरान कहा कि लोगों की उम्मीदें जनता दरबार से काफी बढ़ गई हैं. सबकी समस्याओं को इसमें हल करने का प्रयास किया जाता है.


यह भी पढ़ें;


Watch: फोन की बैटरी में छिपे हैं एक से बढ़कर एक राज, इन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान


Trending News: इस फेमस यूट्यूबर ने 42 सेकेंड में की 1.75 करोड़ की कमाई, अपनाया ये नया तरीका