सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अक्सर चीजों को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं. अब अगर किसी को किसी भी मौके के लिए कोई खास चीज मंगानी हो तो. उसके लिए उसे बाहर शॉप या मार्केट में नहीं जाना पड़ता. घर बैठे फोन से ही मिनटों में आर्डर हो जाता है. लेकिन ऑनलाइन आर्डर की गई चीजों में अक्सर गलतियां देखने को मिली है. और ऐसा ही कुछ हुआ है वायरल हो रही पोस्ट में शख्स के साथ. शख्स ने जोमोटो से केक ऑर्डर किया था. तो उसके साथ कुकिंग इंस्ट्रक्शन भी लिखे थे. लेकिन  केक बनाने वाले ने  केक पर लिख दिया कुछ अजीब ही. सोशल मीडिया पर पोस्ट खूब वायरल हो रही हैं. 


केक पर यह क्या लिख दिया


एक शख्स ने मुंबई में पवई की  कोस्टेन पेस्ट्री शॉप से चॉकलेट मूस केक ऑर्डर किया. और साथ ही इंस्ट्रक्शन दिए कि इस पर हैप्पी बर्थडे ईशा लिख दिया जाए या फिर हैप्पी बर्थडे का स्टीकर लगा दिया जाए नहीं तो अगर  पॉसिबल हो तो ईशा लिख दिया जाए. पेस्ट्री शॉप ने 'ईशा पॉसिब' ही केक पर लिख दिया. शख्स के पास जैसे ही केक पहुंचा और उसने जब उसे खोल कर देखा तो वह हैरान रह गया. उसने इस बारे में अपने एक्स अकाउंट से जानकारी शेयर करते हुए जोमैटो कंपनी को टैग करते हुए कहा 'इंस्ट्रक्शंस डिटेल्स में प्लीज शब्द की लेंथ बढ़ाइये.'






 


लोगों ने लिए खूब मजे


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही इस पोस्ट को @GauravP1005 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की खूब  कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर में कमेंट किया है ' कॉमेडी ऑफ एरर्स.' एक और यूजर ने लिखा है ' जोमैटो ने शब्द सीमा के लिए ट्विटर से इंस्पिरेशन ली है.' एक और शख्स ने कमेंट किया ' भाई ये केक ही अच्छा नहीं लग रहा.'


यह भी पढ़ें: आगे चलकर खेतों में इंसान नहीं रोबोट करेंगे काम, वायरल हो रहे वीडियो में देखिए कैसा होगा भविष्य