Trending News: दिन चाहे कैसे भी हों इंसान को कभी खाली नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि शौकिया तौर पर किया गया कोई काम कब आपके लिए कमाई का जरिए बन जाए यह कोई नहीं जानता. अब मलेशिया के इस शख्स को ही ले लीजिए, 5 साल तक हर रोज सेल्फी लेने का इसका शौक आज इसके लिए करोड़ों की आमदनी का जरिया बन गया.
सेल्फीज को NFT में बदलकर कमा रहा करोड़ों रुपये
आपको बता दें कि मलेशिया के सेमरंग सेंट्रल जावा में रहने वाले 22 साल के घोंजाली आज पूरी दुनिया में सुर्खियों में छाए हुए हैं. घोंजाली ने 5 साल तक हर रोज बिना नहाए सेल्फी ली. उसे एक वीडियो बनाना था, जिसके लिए वह हर रोज सेल्फी लेता था. मगर घोंजाली को क्या पता था कि उसका यह शौक एक दिन उसके लिए करोड़ों कमाने का जरिया बन जाएगा. 5 साल बात घोंजाली को उसकी सेल्फी के लिए खरीदार मिल गया और उसकी सेल्फी लाखों में बिक रही हैं. घोंजाली ने अपनी सेल्फी को NFT यानी (नॉन फंजीबल टोकन) में बदल दिया, जिससे अब उसकी करोड़ों में कमाई हो रही है.
यह भी पढ़ें: Trending: महज 10 साल की उम्र में 2 कंपनियों से लाखों कमा रहीं पिक्सी कर्टिस 15 साल की उम्र में हो सकती हैं रिटायर
2017 में शुरू हुआ सेल्फी लेने का सफर
घोंजाली ने 2017 से हर जिन सेल्फी लेना शुरू किया और वह 2021 तक लगातार ऐसा करता रहा. अब उसकी इन तस्वीरों की कीमत करोड़ों में हो गई है. दरअसल NFT क्रिप्टोकरेंसी जैसी ही एक ऑनलाइन करेंसी है. लोग घोंजाली से NFT खरीदकर अपने पास रख रहे हैं.
कई सेलेब्स ने की घोंजाली की मदद
घोंजाली ने 9 जनवरी 2022 से अपनी सेल्फी बेचना शुरू किया. मात्र 5 दिन में ही यह शख्स सेल्फी बेचकर करोड़पति बन गया. हालात ये हैं कि घोंजाली को खुद इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. घोंजाली ने कहा कि मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा कि लोग मेरी फोटोज क्यों खरीद रहे हैं. खबरों की मानें तो सेल्फी बेचने में कई सेलेब्स ने घोंजाली की मदद की है. उसकी तस्वीरों को इंडोनेशिया के कई सेलेब्स ने प्रमोट किया, जिसकी वजह से आज वह करोड़ों कमा रहा है.