Video: इतना छोटा घर कि माचिस से हो रही तुलना, किराया है 2 लाख रुपये! देखें अंदर से कैसा है?
Viral Video: यह घर इतना छोटा है कि इसकी तुलना माचिस के छोटे से पैकेट से की जा रही है. वीडियो की शुरुआत में जैसे ही दरवाजा खुलता है तो सामने दिवार दिखती है जिसके सहारे छोटा सा बैड लगा हुआ है
Trending News: आज के दौर में खुद का घर होना लगभग हर उस इंसान का सपना है जिसके पास उसका खुद का घर नहीं है. कई बार लोगों को मजबूर होकर ऐसे घर में रहना पड़ता है जो शायद उसके रहने लायक है भी नहीं. ऐसे ही एक घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटा सा घर है जिसे किराए पर दिया गया है.एक महिला वीडियो बना कर घर को दिखा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला छोटे से घर का टूर करवा रही है. यह घर इतना छोटा है कि इसकी तुलना माचिस के छोटे से पैकेट से की जा रही है. वीडियो की शुरुआत में जैसे ही दरवाजा खुलता है तो सामने दिवार दिखती है जिसके सहारे छोटा सा बैड लगा हुआ है. दरवाजे के बगल में ही एक छोटा सा टॉयलेट बना हुआ है. घर इतना छोटा है कि इसमें सिर्फ एक शख्स सो सकता है. यह घर सेंट्रल लंदन का है जिसका किराया 1850 पाउंड बताया जा रहा है जो कि भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 1 लाख 95 हजार है हर महीना है.
देखें वीडियो
London resident gives a tour of his £1850 per month apartment
— Instablog9ja (@instablog9ja) April 6, 2024
pic.twitter.com/gzskZanmZw
वीडियो को @instablog9ja नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 4.8 मिलियन द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं करीब 9 हजार बार लाइक किया गया है. यूजर्स वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह झूठ है, सेंट्रल लंदन महंगा है लेकिन इतना भी महंगा नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...इसका तो में 150 रूपया दूंगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मजबूरी का लोग बहुत फायदा उठाते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: आदमी को महिला समझकर मस्जिद में बुरखा पहनने को कहा गया...देखें फिर क्या हुआ