Trending News: हमारे देश के अंदर लोगों को उनके पहनावे से जज करने का अनोखा चलन है. इंसान चाहे कितना भी मालामाल हो यदि उसने कपड़े ढंग के नहीं पहन रखे हैं तो लोग उसे कंगाल ही समझते हैं. लेकिन कपड़ों से किसी इंसान की हैसियत का अंदाजा लगाना कभी-2 आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है जैसा कि इस कार शोरूम के सेल्समैन को पड़ गया.


किसान के कपड़े देखकर सेल्समैन ने की बेइज्जती
दरअसल, कर्नाटक के तुमकुर के Chikkasandra Hobli में केम्पेगौड़ा आरएल नामक किसान अपने दोस्तों के साथ कार शोरूम पहुंचे. वह अपने लिए एक SUV खरीदने गए थे. पेशे से सुपारी किसान केम्पेगौड़ा ने जब सेल्समैन ने गाड़ी का दाम पूछा, तो सेल्समैन उनके कपड़ों को देखकर उनका मजाक उड़ाने लगा और गाड़ी के दाम बताने के बजाय मुस्कुराने लगा. केम्पेगौड़ा ने दावा किया कि सेल्समैन ने उनसे यहां तक कहा कि 10 लाख तो छोड़ो, जेब में 10 रुपए भी नहीं होंगे। सेल्समैन ने किसान से कहा कि यदि वह 30 मिनट के अंदर 10 लाख रुपए लेकर आता है तो उसे आज ही गाड़ी की डिलीवरी दे दी जाएगी.


यह भी पढ़ें: Trending: क्रिकेटर्स के सिर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, गेंदबाज ने अल्लू अर्जुन की स्टाइल को कॉपी करते हुए मनाया जश्न


10 मिनट में 10 लाख रुपए लेकर पहुंचा किसान
सेल्समैन की बात केम्पेगौड़ा के दिल पर लग गई और वह 30 मिनट की बजाय मात्र 10 मिनट के अंदर 10 लाख रुपए ले आए और सेल्समैन की टेबल पर रख दिए. यह देखकर सेल्समैन की आंखें चौंधिया गईं. केम्पेगौड़ा ने तो अपना काम कर दिया था, लेकिन असली विवाद तब शुरू हुआ जब सेल्समैन अपनी बात से मुकर गया. सेल्समैन ने कहा कि गाड़ी की डिलीवरी आज नहीं हो पाएगी और इसमें 2-3 दिन का समय लगेगा. इसके बाद केम्पेगौड़ा और उनके दोस्त नाराज हो गए और उन्होंने शोरूम के सामने धरना देने की चेतावनी दे दी. मामला इतना बिगड़ गया कि बीच बचाव के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के समझाने और सेल्समैन द्वारा मांफी मांगने के बाद किसान केम्पेगौड़ा अपने घर चले गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...