Trending News in Hindi: दुनियाभर में अपनी देशभक्ति के लिए भारतीय सेना के जवानों का नाम बड़ा ही सम्मान से लिया जाता है. भारतीय सेना के जवान सर्दी, गर्मी या बरसात किसी भी मौसम में अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की सेवा में अपना जीवन तक कुर्बान कर देते हैं. भारतीय सेना के जवानों के लिए देश के हर नागरिक के दिलों में प्यार ही प्यार मिलता है. हाल ही में 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया गया है.


इस खास मौके पर भारतीय सेना की ओर से एक वीडियो रिलीज किया गया है. जिसमें भारतीय सेना का पराक्रम देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित दिख रहे हैं. वहीं इस वीडियो ने सभी दिलों में देशभक्ति की एक नई लहर को जन्म दे दिया है. हर कोई इस वीडियो पर भारत माता की जय और जय-हिन्द के नारे लगा रहा है. 






फिलहाल वीडियो को indianarmy.adgpi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करने के साथ ही इस वीडियो में सुनाई दे रहे गाने के बोल को इसका कैप्शन बनाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि “इस वतन में हमने जनम लिया, माटी का कर्ज चुकाएंगे, सरहद पर जब भी जंग छिड़े, जान देकर फ़र्ज़ निभाएंगे" जिसके साथ ही बताया गया है कि इस गाने के गायक हरिहरन हैं.


Watch: इस गोलगप्पे को खाने पर मिलेंगे 1100 रुपये कैश, बाहुबली पानी पूरी खाने का चैलेंज वायरल


बता दें कि फील्ड मार्शल केएम करियप्पा आजाद भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख 15 जनवरी 1949 को बने थे. ये भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक माना जाता है. इसलिए हर साल 15 जनवरी को भारत में भारतीय सेना दिवस फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की याद के तौर पर मनाया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक आज 15 जनवरी को भारत में सेना दिवस के मौके पर थलसेना की ताकत देखने को मिलेगी.



Watch: शख्स को स्वीमिंग पूल पर प्रैंक करना पड़ा भारी, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी!