Watch: अजनबी शख्स ने पति को बैग थमा कर की महिला की मदद, दिल जीत रहा वीडियो
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजनबी शख्स को एक महिला की मदद करते देखा जा रहा है. जो कि यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है.
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो तेजी से यूजर्स का दिल जीतते नजर आते हैं और समाज में एक मैसेज देने का काम करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं. वहीं यह शादीशुदा सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी पत्नी की मदद के लिए प्रेरित कर रहा है.
हाल ही में सामने आए वीडियो में एक जोकर का मास्क पहने अंजान शख्स वायरपार्क के पास एक महिला को रोकते देखा जा रहा है. जो उससे इशारों में कुछ बात करता है. जिसके बाद महिला बताती है कि वह पीछे आ रहे अपने पति के साथ वहां आई हुई है. इस पर वह अंजान शख्स उसके पति को महिला की मदद के लिए कहता है और वहां बैठे सभी लोग अंजान शख्स के लिए चीयर करते देखे जा रहे हैं.
Nice behavior from a stranger !!!! 👏😍👏 pic.twitter.com/ZWTVdhoRUH
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) May 7, 2022
दरअसल वायरल हो रही क्लिप में महिला अपनी गोद में अपने बच्चो और बैग दोनों को थामें दिख रही है. जिसके साथ ही उसका पति खाली हाथ आते नजर आता है, जिसके बाद जोकर का मास्क पहना शख्स महिला की मदद करते हुए उसके हाथ से बैग को लेकर उसके पति को पकड़ने के लिए दे देता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहा है.
वीडियो में अंजान शख्स को महिला की हिम्मत बढ़ाने के लिए उसकी पीठ को थोवपथपाते देखा जा रहा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इस वीडियो को सबसे पहले अर्नेस्ट नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने टिकटॉक पर शेयर किया था. वीडियो को देख इंप्रेस हो रहे यूजर्स अंजान शख्स की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली के बच्चों को शांति से दूध पिलाते नजर आई डॉगी, वीडियो ने जीता दिल
Watch: गलती करने के बाद मासूम बनने की कोशिश करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों का दिल