कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री रही है. क्योंकि कई देशों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है, जिससे रेस्तरां में आने वालों की संख्या कम हो गई है. इसलिए जब न्यू हैम्पशायर के एक रेस्तरां में एक शख्स ने हाल ही में 11 लाख रुपए की टिप देने का फैसला किया तो इंटरनेट पर उसकी खूब प्रशंसा की गई.
दरअसल ये घटना तब सामने आई जब न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी में रेस्तरां के मालिक स्टंबल इन बार एंड ग्रिल ने इस सोमवार को फेसबुक पर बिल की एक तस्वीर शेयर की. अपनी पोस्ट में रेस्तरां के मालिक माइकल ज़ारेला ने खाना खाने आए शख्स को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया. वहीं तस्वीर शेयर करते हुए ज़रेला ने लिखा कि 'स्टम्बल इन में एक बहुत उदार ग्राहक आया था, हम आपकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं'.
वहीं टिप की रसीद से पता चलता है कि उस शख्स ने 3 हजार के खाने के बदले 16,000 डॉलर की टिप छोड़ी है, जो कि 11 लाख रुपए से ज्यादा है. ज़रेला ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार 12 जून को बिल देखा, तो उन्हें लगा कि ये गलती से हुआ है. साथ ही बताया कि वो शख्स अक्सर उनके रेस्तरां में आता था.
आठ बार टेंडरों के बीच विभाजित होगा पैसा
ज़रेला ने बताया कि घटना के बाद से वो व्यक्ति कई बार रेस्तरां का दौरा कर चुका है. ऐसे ही एक मौके पर रेस्तरां के मालिक ने कहा कि उन्होंने शख्स से मुलाकात की और बात की, जिस पर पता चला कि शख्स से कोई गलती नहीं हुई है और वो ये टिप देना चाहते थे. ज़रेला ने बताया कि टिप का पैसा आठ बारटेंडरों के बीच विभाजित किया जाएगा.
यूजर्स का रिएक्शन
फेसबुक पर ज़रेला की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कई यूजर्स ने टिप देने वाले शख्स की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा, 'ये इस बात का सबूत है कि अच्छे लोग हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा 'इस मामले में सरल शालीनता से कहीं ज्यादा और सही मायने में अपने समुदाय की मदद के लिए कदम बढ़ाना अच्छी बात है'.
इसे भी पढ़ेंः