Video: खतरों के खिलाड़ी ने नाले के ऊपर से पार करवा दी वैन, धांसू जुगाड़ देख आपके होश उड़ जाएंगे
Shocking Video: सोशल मीडिया पर एक हैरतंगेज वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक वैन को दो डंडों के सहारे, एक बड़े खुले नाले के ऊपर से पार करवाया जा रहा है.
![Video: खतरों के खिलाड़ी ने नाले के ऊपर से पार करवा दी वैन, धांसू जुगाड़ देख आपके होश उड़ जाएंगे The van passes over a creek on two bamboos jugad shocking Stunt viral video Video: खतरों के खिलाड़ी ने नाले के ऊपर से पार करवा दी वैन, धांसू जुगाड़ देख आपके होश उड़ जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/ca8cb509521757bb659992bad40035531669020604429452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Stunt Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे स्टंट वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनको देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. वायरल हुए ऐसे कई वीडियो को देखकर, सबसे ज्यादा जिसका खयाल आता है वो है ड्राइवर, जो अपनी ड्राइविंग स्किल से ऐसे खतरनाक स्टंट को अंजाम दे पाता है. ऐसा ही एक रोमांच से भरा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक वैन को दो बांस के डंडे के सहारे एक बड़े खुले नाले के ऊपर से पार करवाया जा रहा है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस हैरतंगेज वीडियो (Viral Video) को देखकर कोई भी चौंक जायेगा और ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा. वीडियो में एक वैन को एक बड़े नाले को पार करता दिखाया गया है, लेकिन इस नाले के ऊपर कोई लड़की या पत्थर का पुल नहीं बना है बल्कि दो डंडे लगाकर इस खतरनाक काम को अंजाम दिया जा रहा है. गाड़ी पार करवाने का ऐसा जुगाड़ू आइडिया और ड्राइविंग स्किल देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. इस वीडियो को आप बार-बार लूप में देखना पसंद करेंगे और आप भी ड्राइवर को खतरों का खिलाड़ी कहेंगे.
वीडियो देखिए:
What a brilliant driving skill..!#trending #viralvideo #driving #KhatronKeKhiladi pic.twitter.com/YnXkWfjV8Y
— SuVidha (@IamSuVidha) November 19, 2022
वीडियो की हो रही है तारीफ
वीडियो में आपने देखा कि एक बड़ा खुला नाला है और उसे एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने की लिए दो लंबे बांस लगाए गए हैं. इसी लगभग चार इंच चौड़ा बांस पर से एक ड्राइवर अपनी ड्राइविंग स्किल का प्रदर्शन करते हुए एक वैन को पार करवा रहा है. ये पूरा नजारा जिसने भी देखा उसका माथा चकरा गया. वीडियो देखकर ड्राइविंग स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि सभी ये जानते हैं ऐसा करना बहुत खतरनाक है और जरा सी चूक से पूरा सिनेरियो बदल सकता है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)