इंटरनेट पर एक वीडियो ने सब लोगों के मन को मोह लिया है. इस वीडियो में हाथी अपनी प्यारी शरारत से सबको हंसा रहा है. वीडियो में एक बाड़ा नजर आ रहा है जिसमें एक बड़ा हाथी और एक हाथी का बच्चा दोनों टहलते दिख रहे हैं और उनके पास एक आदमी बाड़े के अंदर मिट्टी की खुदाई करने में लगा हुआ है.
इसी दौरान इस नन्हें हाथी को शरारत सूझी है और वो आदमी के पास जा कर उसे परेशान करने लगता है. ये हाथी बार बार उस आदमी को काम करने से रोकता है और उसके साथ खेलने को कहता है. हाथी की शैतानी ने ना सिर्फ उस आदमी को हाथी की बात मानने पर मजबूर कर दिया बल्कि यूजर्स को भी काफी एंटरटेन किया है.
किसने शेयर किया वीडियो?
इस छोटे से हाथी का वीडियो 8 अप्रैल को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो ने यूजर्स को खूब हंसाया है. वहीं इस वीडियो को @Gannuuprem नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसके साथ कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है 'प्यारा गन्नु काम कर रहे आदमी के साथ खेलना चाहता है, लेकिन वो काम में व्यस्त है, देखते हैं दोनों में से कौन जीतेगा?'
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो की शुरुआत नन्हे हाथी से होती है, जो अपने बाड़े में काम कर रहे आदमी के साथ खेलने की कोशिश करता है. ये मासूम हाथी बार बार उस शख्स को परेशान करता है और फिर अपनी मां के पीछे छुप जाता है. एक बार फिर से नन्हा हाथी केयरटेकर की तरफ दौड़ता है और आदमी को काम करने से रोक देता है और उसको जमीन पर गिरा कर उसके ऊपर लेट जाता है. जिसके बाद वो आदमी भी हाथी को प्यार करने लगता है. दोनों के इस प्यारे से वीडियो को खूब सराहना मिल रही है.
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 93,000 से ज्यादा बार देखा गया और इसे 10,000 से ज्यादा लाइक भी मिले हैं.
इस यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद इसे सो क्यूट गन्नू कहा
इस यूजर ने वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद कहा
इसे भी पढ़ेंः
Taimur, इब्राहिम से लेकर Aryan Khan तक, ये स्टार किड्स हैं अपने पैरेंट्स के डिट्टो कॉपी, तस्वीरें देखें
Anushka Sharma से लेकर Sanjana Ganesan तक, जानिए इंडियन क्रिकेटर्स की Hottest WAGs के बारे में