Trending News: हम सभी ने अक्सर ज्यादातर लोगों को ट्रेन (Train) और बस में सफर के दौरान कई लोगों को बैठे-बैठे ही सोते (Sleeping) देखा होगा. इस दौरान सो रहा शख्स दुनिया से बेखबर होकर नींद के कारण अपने सिर को इधर-उधर झुलाते हुए सोता दिखाई देता है. जिस कारण उसके पास बैठे लोगों को परेशानी तक हो जाती है.


फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें स्कूल में क्लास के दौरान एक छोटे से बच्चे को बैठे-बैठे सोते देखा जा रहा है. ऐसा होने पर उसका सिर डोलने लगता है. तभी उसका दोस्त उसकी मदद को सामने आता है और कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देख वह सभी का दिल जीतते देखा जा रहा है.






वीडियो में दिखाई दे रहा छोटा बच्चा अपने दोस्त को नींद आने पर उसकी हवा में लहराती गर्दन को पकड़ कर अपने कंधे पर रख देता है. जिससे की उसका दोस्त बिना किसी मुश्किल के आसानी से अपनी नींद पूरी कर सके. बच्चे की इस हरकत को देख सोशल मीडिया यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.


वायरल हो रही इस क्लिप को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. जो की खबर लिखे जाने तक 1 लाख 30 हजार व्यूज की संख्या को पार कर चुका है. वीडियो को शेयर करने के साथ अवनीश शरण ने कैप्शन देते हुए लिखा 'प्यार वह है जिसके साथ हम पैदा हुए हैं. नफरत वहीं है जो हम सीखते हैं.'


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से शेयर होने के साथ ही वायरल (Viral Video) भी हो रहा है. जिस पर यूजर्स तेजी से अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. जहां कई यूजर्स ने इसे प्यारा और क्यूट वीडियो बताया है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अपने दोस्त की मदद कर रहे छोटे बच्चे की परवरिश काफी बेहतर हुई है. वहीं कुछ का कहना है कि बच्चा सभी को इंसानियत का पाठ सिखा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: हाईवे पर कार की चपेट में आया तेंदुआ, दिल दहला देगा वीडियो


Watch: आसमान में किया प्यार का इजहार, महिला अटेंडेंट ने गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर किया प्रपोज