Viral Video: 'विजेता हमेशा विजेता ही रहता है', रेस में पिछड़ने के बाद भी हार न मानने की कहानी बयां करता है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने हार नहीं मानी और रेस में सबसे पीछे होने के बाद भी संघर्ष कर उस रेस में जीत हासिल की.
![Viral Video: 'विजेता हमेशा विजेता ही रहता है', रेस में पिछड़ने के बाद भी हार न मानने की कहानी बयां करता है ये वीडियो The winner is always the winner this video tells the story of not giving up even after falling behind in the race Viral Video: 'विजेता हमेशा विजेता ही रहता है', रेस में पिछड़ने के बाद भी हार न मानने की कहानी बयां करता है ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/cc1862f85f7416b23101682db271b3fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कहते हैं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है. वहीं संघर्ष के सहारे जो आगे बढ़ता है वो लंबे वक्त तक विजेता की श्रेणी में ही देखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जो लोगों के संघर्ष को दर्शाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो संघर्ष को बयां करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने हार नहीं मानी और रेस में सबसे पीछे होने के बाद भी संघर्ष कर उस रेस में जीत हासिल की. दरअसल, रेस जब शुरू होती है उसी दौरान एक लड़की जैसे ही भागने की कोशिश करती है, ठीस उसी वक्त उसके एक पैर का जूता निकल जाता है.
View this post on Instagram
लड़की वहीं रुकती है और जल्दी से अपना जूता पहनती है. हालांकि इतनी देर में रेस में हिस्सा लेने वाली सभी लड़कियां उससे काफी आगे पहुंच जाती है लेकिन इसके बाद भी रेस में जूता खुलने वाली लड़की हार नहीं मानती है और जूता पहनने के बाद तेजी से दौड़ती है.
धीरे-धीरे लड़की बाकियों के बराबर आ जाती है और देखते ही देखते जो लड़की एक वक्त पर सबसे पीछे थी वो लड़की अब सबसे आगे पहुंच जाती है और रेस को भी जीत लेती हैं. वाकई ये लड़की दूसरे के लिए भी मिशाल पैदा करती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अब तक इस वीडियो को 28 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. लोग लगातार इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: खाने की फोटो ले रही थी महिला, तभी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
Watch: जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, तभी हुई उसके साथ ऐसी घटना, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)