लड़की के घर डेट पर गया था युवक, लेकिन अचानक तीसरी मंजिल से कूदा, ये थी वजह
मामला आयरलैंड का है जहां एक लड़का लड़की के घर पर गया. घर पर कोई नहीं था, तभी लड़के को घर में किसी की आने की आहट सुनाई दी और जल्द-जल्द में कुछ समझ न आने के कारण लड़का तीसरी मंजिल से कूद गया.
![लड़की के घर डेट पर गया था युवक, लेकिन अचानक तीसरी मंजिल से कूदा, ये थी वजह The young man went on a date at the girl's house, but suddenly jumped from the third floor, broke his legs लड़की के घर डेट पर गया था युवक, लेकिन अचानक तीसरी मंजिल से कूदा, ये थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/e3e704a344bcf5b1e193c20aee38676b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपल के एक से बढ़कर एक वीडियो तो आपने देखा ही होगा, लेकिन इस बार एक कपल का बहुत ही अजीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको हंसी भी आएगी और लड़के पर तरस भी आएगा. दरअसल, मामला आयरलैंड है जहां एक लड़का लड़की से मिलने उसके घर पर गया, घर पर कोई नहीं था. तभी लड़के को घर में किसी की आने की आहट सुनाई दी और जल्द-जल्द में कुछ समझ न आने के कारण लड़का तीसरी मंजिल से कूद गया. शख्स पूरी तरह घायल हो गया दोनों पैर टूट गए.
द मिरर की रिपोर्ट की मुताबिक इस घटना के बाद में पता चला कि लड़की के दरवाजे पर उसका बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि उसके हाउसमेट अपने कुत्ते को टहलाकर आए थे. युवक ने गलती से लड़की का बॉयफ्रेंड समझ लिया और तीसरी मंजिल से कूद गया. जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गया. द मिरर के मुताबिक, ये मामला आयरलैंड के Cork शहर का है. युवक के कूदने के बाद आस-पास के लोगों ने उसे देखा, वह बुरी तरह घायल था. लोगों ने फौरन एम्बुलेंस और इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया.
पहुंचाया गया अस्पताल
इस घटना को सुनकर लड़की और हाउसमेट भी दौड़ पड़े. किसी तरह स्ट्रेचर पर लादकर युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. लेकिन शुक्र है कि इतनी उचाईं से गिरने क बाद भी युवक की जान बच गई. फिलहाल उसकी पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है. जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. रिपोर्ट में युवक और युवती का नाम नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़ें –
चलती गाड़ी में दिनदहाड़े हुई हैरतअंगेज अंदाज में चोरी, वीडियो देख सोच में पड़ जाएंगे आप
बिल्ली से जान बचाने के लिए लकड़ी के सहारे दीवार पर लटका चूहा, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)