गूगल मैप पर इन जगहों के देखना है मना, जानें इसकी वजह
दुनिया में कई ऐसी जगह है जिन्हें गूगल मैप के जरिए नहीं देख सकते हैं. क्योंकि ये जगह गूगल मैप पर ब्लर है.
![गूगल मैप पर इन जगहों के देखना है मना, जानें इसकी वजह There are many places in the world that cannot be seen through Google Map, Know the reason. गूगल मैप पर इन जगहों के देखना है मना, जानें इसकी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/d36e8961444cd1017f5b657701919416_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गूगल पर कई ऐसी जगहें है जो ब्लर हैं यानी गायब हैं. पिछले महीने एप्पल के सीईओ टीम कूक का घर गूगल मैप से गायब कर दिया गया था. इसके पीछे का कारण था कि एक महिला कुक का पीछा कर रही थी. यहां तो सुरक्षा के नजरिए से ऐसा किया गया था. लेकिन दुनिया में कई ऐसी जगह है जिन्हें गूगल मैप के जरिए नहीं देख सकते हैं क्योंकि ये जगह गूगल मैप पर ब्लर है. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल कई जगहों के लोकेशन को अपने मैप से हटा चुका है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में.
गूगल मध्य फ्रांस में मौजूद जेल को सेंसर कर चुका है. 2018 में फ्रांस सरकार के निवेदन पर सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा किया गया था. वहीं दक्षिण प्रशांत महासागर में मौजूद मोरुरोआ एक छोटा प्रवालद्वीप (Atoll) है, जो प्रतिबंधित है इसे क्यों प्रतिबंधित किया गया इसकी वजह तो साफ नहीं हो पाई है लेकिन कहा जाता है कि आइलैंड का न्यूक्लियर इतिहास रहा है.
ब्रिटेन में मौजूद Princeport Road पर स्थित Stockton-on-Tees गूगल पर बैन है. बर्फ से ढका रहने वाला आइलैंड 1.2 मील लंबा है. माना जाता है कि रूस और अमेरिका में तनातनी की वजह से इस आईलैंड को गूगल मैप्स पर ब्लर किया दिया है. पोलैंड की स्पेशल फोर्स कमांड की ट्रेनिंग यहां होती है. ये भी गूगल पर ब्लर है. इसके अलावा नॉर्थ कोरिया के कई हिस्से गूगल पर नहीं देख सकते. ग्रीस की राजधानी एथेंस में मौजूद ये मिलिट्री बेस भी गूगल मैप पर पूरी तरह ब्लर किए गए हैं.
ये भी पढ़ें –
सांड के ऊपर बैठ हीरोगिरी दिखानी पड़ी काफी महंगी, एक ही झटके में गिरा कई फीट दूर
साइकिल पर बोझ ढोने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, बैलेंस देख खुली रह जाएंगी आंखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)