Trending News: दुनियभर के कई देशों में वहां रहने वालों के लिए नियम और कानून बनाए जाते हैं. जिसके आधार पर गलत करने वालों को सजा देने का प्रावधान तय किया जाता है. चोरी, लूटपाट, एक्सीडेंट, मार-पीट और हत्या जैसे से मामलों के अलावा भी कुछ ऐसे मामले होते हैं. जिन पर कानून बनाए जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं जो छोटी-छोटी गलतियों को भी बर्दाश्त नहीं करते हैं.


हाल ही में एक देश के कानून को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस देश का नाम सामोआ है, जिसे अपने आइलैंड की खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इसके एक अजीबोगरीब कानून की चर्चा इन दिनों तेजी से हो रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी जिस जुर्म के लिए इस देश की सरकार जनता को 5 साल की सजा दे रही है. वह आमतौर पर दुनियाभर के अन्य देशों में एक छोटी भूल की तरह माना जाता है.


पत्नी का जन्मदिन भूलने पर सजा


दरअसल इस देश में पत्नी का जन्मदिन भूलने और नहीं मनाने पर पतियों को सजा देने का प्रावधान है. सामोआ के कानून के अनुसार अगर कोई शख्स अपनी पत्नी का जन्मदिन पहली बार भूल जाता है तो उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है. इसके बाद दूसरी बार यहीं गलती करने पर जुर्माना भरना पड़ता है. वहीं अगर शख्स पत्नी का जन्मदिन तीसरी बार भी भूल जाता है और पत्नी शिकायत कर देती है तो पति को कम से कम पांच साल तक की जेल हो सकती है.


कई लोगों को मिली सजा


फिलहाल जन्मदिन भूलना एक आम बात है, काम में व्यस्त होने के कारण अक्सर हम सभी अपने किसी ना किसी खास का जन्मदिन भूल जाते हैं. दुनियाभर के देशों में जन्मदिन भूलने पर हर कोई माफी मांग कर नाराज शख्स मना सकता है, वहीं सामोआ में पत्नी का जन्मदिन भूलना किसी बूरे सपने के सच होने जैसा ही है. बता दें कि सामोआ में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें इस गलती के लिए वहां जुर्माना भरने के साथ ही सजा भी काटनी पड़ी है.


यह भी पढ़ेंः Video: फोटोशूट के दौरान दूल्हे के हाथ से फिसलकर गिरी दुल्हन