इंटरनेट के इस युग में आपको सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो दिखते हैं. इंटरनेट के कारण ही आज दुनियाभर का टैलेंट लोगों के सामने आता है. आपने कई वीडियो में देखा होगा कि छोटे बच्चे बहुत प्रतिभाशाली होते हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के पड़ोसी देश चीन का एक वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसमें बच्चे बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं. छोटे बच्चों की ये वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे. जानिए सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में क्या है. 


वायरल वीडियो


आज के वक्त बच्चों का टैलेंट निखारने के लिए स्कूल बखूबी काम कर रहा है. बच्चों से स्कूलों में अलग-अलग एक्टिविटीज कराई जाती हैं, जो उनके टैलेंट को और निखारने का काम करता है. सोशल मीडिया पर भी चीन के कुछ बच्चों का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. 


दरअसल इस वीडियो में बच्चे बास्केटबॉल के साथ ऐसे करतब दिखा रहे हैं, जिसे हर बड़े-बड़े लोग भी नहीं कर सकते हैं. आपने बास्केटबॉल के गेम में देखा होगा कि बॉल को अपने पास रखना और उसे गोलपोस्ट तक लेकर जाना कितना मु्श्किल काम होता है. लेकिन इस दौरान कई खिलाड़ी अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए गोल कर पाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये छोटे बच्चे कितना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी ट्रेनिंग देखकर ही लग रहा है कि इतना गेम देखना दिलचस्प होगा. 






 


बता दें कि इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. कैप्शन में बताया गया है कि ये चाइना के एक स्कूल के बच्चे हैं, जिन्हें बास्केटबॉल की ट्रेनिंग दी जा रही है. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 21.1 मिलियन लोगों ने देखा है. वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है यही वजह है कि चाइना के लोग ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करते हैं’. तो कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि चाइना के बच्चे खेल में भी बहुत आगे हैं.


ये भी पढ़ें: फल बेचने का ऐसा अनोखा अंदाज देखा है कहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल