India's Hottest Instagram Models: साल 2010 में इंटरनेट आज के जितना नहीं फैला था. लेकिन फिर भी लोगों को समझ आ गया था इसका किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 2010 में केविन सिस्ट्रॉम ने इसे लॉन्च किया था. अब इसकी मिल्कियत मार्क जकरबर्ग के पास है. इसकी खास बात थी कि इस पर आप सिर्फ तस्वीर ही अपलोड कर सकते हैं. एक दशक से भी ज्यादा पुराना हो चुका इंस्टाग्राम अब बिल्कुल बदल गया है. 


इसमें बहुत सारे नए फीचर आ गए. इंस्टाग्राम में कई लोगों को कमाई का जरिया भी दिया है. और खास तौर पर उन मॉडल्स को जो बेझिझक और बेबाकी से अपने आप को लोगों के सामने प्रेजेंट कर सकती हैं. इन मॉडल्स की संख्या हजारों में है. आज हम भारत की पांच ऐसी टॉप बोल्ड मॉडल के बारे में बताएंगे जिन्हें लाखों लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.  


सोफिया अंसारी 


सोफिया अंसारी इंस्टाग्राम पर बड़ी सेलिब्रिटी है. उन्हें 11.9 मिलियन लोग यानी एक करोड़ से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. भारत में बैन हो चुके टिकटाॅक से सोफिया अंसारी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह वहां पर लिप्स सिंकिंग के वीडियो डाला करती थीं. लेकिन जब टिकटाॅक भारत में बैन हुआ उसके बाद इन्होंने इंस्टाग्राम का रास्ता पकड़ लिया. अपने बोल्ड अंदाज में वीडियो डालने के और सिजलिंग फोटोज से उन्होंने करोड़ों फॉलोअर बटोर लिए. 


गरिमा चौरसिया 


पैशे से इंजीनियर गरिमा चौरसिया भी टिक टॉक की ही देन है. कहने का तात्पर्य यह है गरिमा चौरसिया को भी टिक टॉक पर वीडियो बनाने के चलते ख्याति मिली थी. टिक टॉक बंद होने के बाद गरिमा चौरसिया ने इंस्टाग्राम पर भी लोगों को खूब अपना दीवाना बनाया. और यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर उनके 14.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं यानी करीब डेढ़ करोड़. गरिमा चौरसिया इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज डालती रहती हैं. 


अन्वेषी जैन


मध्य प्रदेश में जन्मीं अन्वेषी जैन मॉडल होने के साथ-साथ अभिनेत्री भी हैं. उन्होंने गंदी बात जैसी सुपरहिट सीरीज में भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने और भी कई सीरीज में एक्टिंग की है. इसके साथ ही अन्वेषी जैन इंस्टाग्राम पर भी खूब सक्रिय रहती हैं. फॉलोवर्स के बीच वह अपने फिटनेस वीडियो. अपनी लाइफ स्टाइल वीडियो डालती रहती है. अन्वेषी जैन के इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलीयन फॉलोअर्स. 


नेहा मालिक 


नेहा मालिक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काफी कम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने हॉट फोटोस भी शेयर करती रहती है. अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए नेहा मालिक फैंस के बीच काफी पॉप्युलर है. उनके इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर्स की लंबी लिस्ट है. नेहा मालिक को 4.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 


आदिति मिस्त्री


23 साल की आदिति मिस्त्री पैशे से फिटनेस मॉडल है. इंस्टाग्राम पर अदिति मिस्त्री ने कई ऐसे फोटो वीडियो अपलोड किए हैं. जिन्होंने बोल्डनेस की हदें पार कर दी है. आरती मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. आदिति मिस्त्री हर दूसरे तीसरे दिन कोई ना कोई बोल्ड फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. 


यह भी पढ़ें: Video: आर्कटिक से सामने आया पोलर बीयर और उसके बच्चे का खूबसूरत सा वीडियो...यहां देखें