Ram Bhajan: आज यानी 22 जनवरी भगवान के श्रीराम के भक्तों के लिए बेहद खास दिन है. अयोध्या में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके लिए लोगों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी भगवान राम को लेकर खूब पोस्ट किए जा रहे है. लोग भजन गाकर अपने वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर कर रहे हैं. इनमें से कई वीडियो तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइक किये गए है. उन्होंने कई वीडियो खुद के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किए हैं. आइए जानते है कौनसे हैं राम भजन के वह वीडियो जो खूब वायरल हो रहे हैं. 


पीएम मोदी को पसंद आए ये राम भजन


इन दिनों सोशल मीडिया पर राम भगवान का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसके लिए सभी देशवासी काफी उत्साहित हैं. पीएम मोदी समेत, बाॅलीवुड के कई बड़े स्टार, क्रिकेटर और अन्य क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. सोशल माडिया पर भगवान राम के भक्तों ने उनके प्रति अपने प्यार और श्रद्धा को जाहिर करने के लिए राम भजन गाकर के वीडियो भी पोस्ट किए हैं. कुछ वीडियो इतने वायरल हुए हैं कि पीएम मोदी ने भी उन्हें शेयर किया है. 


भार्गवी वेंकटराम ने तमिल भाषा में भगवान श्रीराम के लिए भजन गाया है. जिसे पीएम मोदी ने शेयर किया है. 






बाॅलीवुड के मशहूर गायकों शंकर महादेवन,शान, कैलाश खेर,आकृति कक्कड़ और प्रेम प्रकाश दुबे द्वारा गाया राम भजन भी पीएम मोदी को पंसद आया है. रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है. उन्होंने यह लिखते हुए इस भजन को शेयर किया है. 






अनुराधा पौडवाल द्वारा गाए गए राम भजन को भी पीएम मोदी ने शेयर किया है. 






मॉरीशस में गाए गए भगवान श्री राम के भजन की भी पीएम मोदी ने खूब तारीफ की है. उन्होंने इस भजन को शेयर करते हुए लिखा है. 'मॉरीशस के अद्भुत लोगों ने अपनी परंपराओं को संरक्षित रखा है और इसमें कथा और भजन के माध्यम से राम भक्ति शामिल है. इतने वर्षों तक इतनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों और भक्ति को फलते-फूलते देखना बहुत अच्छा लगता है.'






बंगाली भाषा में गाए गए इस राम भजन को भी पीएम मोदी ने शेयर किया है. 






गुयाना में गाए गाए इस राम भजन को भी पीएम मोदी ने शेयर किया है. 






और बाकी राम भजन जो पीएम मोदी ने शेयर किए है.


































यह भी पढ़ें: Ram Mandir Video: कुछ घंटे और फिर खुल जाएंगे द्वार, देखें उद्घाटन से पहले राम मंदिर का अद्भुत नजारा