एयरपोर्ट से सामान चोरी हुआ तो शख्स ने इस दिलचस्प तरीके से ढूंढा... उसके ही कपड़े पहने मिला चोर!
Viral News: अटलांटा हवाई अड्डे में अपने सामान की चोरी करने वाले चोर को एप्पल एयरटैग की मदद से शख्स ने ढूंढ़ निकाला और तब वो चोर उसके अपने कपड़े पहनकर घूम रहा था.
Trending News: ऐसा कहा जाता है कि अपने सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद आपकी होती है. यात्रा करने के दौरान खासतौर पर अपने सामान की बराबर निगरानी रखनी जरूरी होती है क्योंकि नजर हटी नहीं कि दुर्घटना घटी, लेकिन हवाई यात्रा के दौरान भी अपने सामान पर कैसे नजर रखी जा सकती है ये इस घटना से समझा जा सकता है. जमील रीड नाम के एक यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब वो अटलांटा हर्ट्सफील्ड जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रा के बाद अपना सामान लेने पहुंचे तो उनका सामान गायब था. इस यात्री का लगभग तीन लाख का सामान अटलांटा हवाई अड्डे से चोरी हो गया था और पुलिस भी चोर को ढूंढने में नाकामयाब हो रही थी, तब उस यात्री ने ऐप्पल एयरटैग (Apple AirTag) का इस्तेमाल करके चोर को ट्रैक किया, जिसके बाद चोर पकड़ा गया.
क्या है पूरा मामला
यूके के जमील रीड जब अपनी यात्रा के लिए पैकिंग कर रहे थे तब उन्होंने इत्तेफाक से एक ट्रैकर को अपने बैग में 3,000 डॉलर मूल्य के सामान के साथ रख दिया था. यात्रा के बाद जब फ़्लाइट अटलांटा हर्ट्सफ़ील्ड जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड की और मिस्टर रीड अपना बैग लेने गए, तो उनका ये कीमती बैग गायब हो चुका था. तब टैग को याद करते हुए, रीड ने अपना फोन निकाला और ऐप्पल एयरटैग का यूज करके चोर को ट्रैक किया.
क्या हुआ आगे..
रीड ने जब एप्पल एयरटैग की मदद से चोर को ट्रैक किया तब ये चोर हवाईअड्डे से मीलों दूर अटलांटा शहर में ट्रैक किया गया. एपल एयरटेग की वजह से ही रीड पुलिस को उस बैग की सटीक लोकेशन बताने में सफल रहा, जिसने चोर को पकड़ने में बहुत बड़ी मदद की. दिलचस्प बात ये है कि जब ये चोर पकड़ा गया तो वो रीड के चोरी किए हुए कपड़े, यहां तक कि उसके मोज़े भी पहने हुए थे. अमेरिकी न्यूज एजेंसी गुड मॉर्निंग को रीड ने घटना के बारे में बताया कि, "चोर ने मेरी शर्ट, मेरी जींस और मेरे मोज़े पहन रखे थे..." रीड ने बताया कि यात्रा के दौरान वो अक्सर अपने सामान में एक एयरटैग रखता है, उन्होंने बताया कि, "मैंने इसे इस बार भी अपने सामान में रखा था, क्योंकि बस मुझे इतना पता था कि मुझे शायद एक दिन इसकी आवश्यकता होगी."
कैसे काम करता है एयरटैग
Apple AirTags एक ब्लूटूथ सिग्नल को उत्पन्न करके काम करता है जो एपल नेटवर्क के भीतर एक्टिव किसी भी आस पास डिवाइस से कनेक्ट करता है. सिग्नल और स्मार्ट मैथ्स का इस्तेमाल करके डिवाइस एयरटैग को ट्रैक कर सकता है, जिसे इंटरनेट पर अपलोड करके मैप पर पिन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: OMG! इंसान के साइज का चमगादड़ देखा है कभी?