स्पाइडरमैन की तरह फिल्मी स्टाइल में चार मंजिला इमारत पर चढ़ा चोर, देखें ये वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक चोर को हैरतअंगेज अंदाज में चार मंजिला इमारत पर चढ़ते देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Shocking Viral Video: इन दिनों अपराधी काफी बेखौफ हो गए हैं. जिसके चलते आए दिन हमें अपराधियों के कई वीडियो वायरल होते देखते ही रहते हैं. जहां कुछ अपराधी दिन-दहाड़े लूट करते नजर आते हैं. वहीं कुछ को दुकानों में चोरी करते देखा जाता है. फिलहाल इन दिनों एक चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसे स्पाइडरमैन की तरह ही एक 4 मंजिला इमारत की छत पर चढ़ते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल होते हुए यूजर्स को हैरत में डाल रही है. वीडियो में एक शख्स को चोरी के उद्देश्य से चार मंजिल ऊंची इमारत की छत पर चढ़ते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स घर के पीछे बनी पाइप को पकड़ते हुए तेजी से चढ़ते नजर आ रहा है. जिसे देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स को इस पर यकीन ही करना मुश्किल हो रहा है.
Verbal kalesh over thief climbing and Descending 4floor under 50seconds in West Delhi pic.twitter.com/0nLbDhRJwM
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 7, 2023
चार मंजिला इमारत पर चढ़ा चोर
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. जिसे ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक चोर इमारत पर चढ़ते देखा जा रहा है. जिसके बाद उसे अपने कैमरे में फिल्मा रहा शख्स आवाज लगाकर डरा देता है. इसके तुरंत बाद वह शख्स तेजी से पाइप पर सरकते हुए नीचे उतरने लगता है. जिसे देख यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हैं.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वहीं से एक पत्थर फेंक कर मारो.' दूसरे यूजर ने लिखा 'अब क्या करे आम आदमी. यहां तो दिन-दहाड़े डकैती हो जाएगी.' तीसरे यूजर ने लिखा 'आवाज लगाकर चोर की सारी मेहनत बेकार कर दी.' एक अन्य ने लिखा कि बंदे के पास टैलेंट तो कमाल का है, लेकिन जा गलत रास्ते पर रहा है.
यह भी पढ़ेंः फिसलन भरी सड़कों पर बालू छिड़कते नजर आया मुंबई पुलिसकर्मी, यूजर्स का जीता रहा दिल