चोरी करने के लिए लोग अपने ईमान के साथ भी समझौता कर लेते हैं. चोर पहले घरों में और पब्लिक प्लेस पर ही चोरी किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा है. मध्य प्रदेश के गुना में एक मंदिर में चोर ने पहले कथित तौर पर भगवान से प्रार्थना की और फिर मूर्ति के पहने हुए गहने चुराकर वहां से भाग गया. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटना का खुलासा हुआ.


पहले हाथ जोड़े, फिर चोरी कर हो गया रफू चक्कर


घटना गुना के हनुमान मंदिर टेकरी की है, जहां हनुमान मंदिर में एक नकाबपोश चोर घुसा, इसके बाद उसने हनुमान जी के सामने हाथ जोड़कर पूजा की और ध्यान लगाया, इसके बाद चोर ने इधर उधर अपनी नजरें घुमाई और मौका पाकर मूर्ति पर रखे जेवर चुरा कर वहां से रफू चक्कर हो गया. देखने से लग रहा है कि पहले चोर अपने पाप की माफी भगवान से मांग रहा है. माफी मांगने के बाद कपटी चोर ने मूर्ति से सारे गहने उतारे और उन्हें अपने साथ लेकर वहां से रवाना हो गया. घटना 25 अगस्त सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है. 






पुजारी को बंधक बना दिया घटना को अंजाम


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस चोरी को अंजाम देने के लिए 6 लोगों ने साजिश रची. नतीजन 6 लोग सुबह मंदिर पहुंचे और पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर के गर्भगृह में घुस गए, इसके बाद उनमें से एक ने मंदिर में रखी मूर्ति से गहने चुरा लिए और वहां से नौ दे ग्यारह हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर फिंगर प्रिंट के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.


आस्था प्रेमी चोर था, भगवान माफ करे, बोले यूजर्स


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आस्था प्रेमी चोर है, मजबूरी रही होगी, भगवान माफ करे. एक और यूजर ने लिखा...अब भगवान की सुरक्षा कौन करे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कैसे कैसे लोग हैं, भगवान का भी डर नहीं है.


यह भी पढ़ें: आठ घंटे में बना दिया 54 मंजिला ताश का महल, ऐसे तोड़ा अपना ही 17 साल पुराना रिकॉर्ड