Watch: चलती ट्रेन में महिला को लग गया भारी चूना, गले से चेन छीनकर भागा चोर, CCTV वीडियो आया सामने
Chain Snatching Video: वीडियो में दो महिलाएं बाथरूम से निकलती दिखाई दे रही हैं. उनके निकलते ही शख्स तेजी से उनकी तरफ दौड़ता है और गले की चेन लेकर ट्रेन से कूद जाता है.
![Watch: चलती ट्रेन में महिला को लग गया भारी चूना, गले से चेन छीनकर भागा चोर, CCTV वीडियो आया सामने thief snatched the chain from woman neck and ran away cctv video goes viral Watch: चलती ट्रेन में महिला को लग गया भारी चूना, गले से चेन छीनकर भागा चोर, CCTV वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/13dc8e53a5a837b709fa8c1a99fc8ea31711537290559208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को हमेशा सावधानी बरतने की अपील की जाती है. कई बार थोड़ी सी लापरवाही की वजह से भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. ट्रेन में कई असामाजिक तत्व, चोर और लुटेरे भी होते हैं जो लूट के इरादे से ही ट्रेन के अंदर होते हैं और मौके की तलाश में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पहले से ज्यादा सतर्क हो जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन धीरे धीरे चल रही है. वहीं, एक शख्स ट्रेन के गेट के पास बाथरूम की तरफ होकर खड़ा है. देखने में यह शख्स किसी आम यात्री की तरह लग रहा है. लेकिन कुछ देर बाद वह ऐसी हरकतें करने लगता है, जो आसपास के लोग सोच भी नहीं सकते थे. वीडियो में दो महिलाएं बाथरूम से निकलती दिखाई दे रही हैं. उनके निकलते ही शख्स तेजी से उनकी तरफ दौड़ता है और गले की चेन लेकर ट्रेन से कूद जाता है. यह लाइव वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. लोगों को इस हरकत पर यकीन नहीं हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.
*While traveling in a train be careful* pic.twitter.com/6EDtRiEhXS
— Narayanan R (@rnsaai) March 26, 2024
अब तक 2.5 मिलियन से ज्यादा देख चुके वीडियो
इस वीडियो को एक्स पर @rnsaai नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "हैरान कर देने वाला वीडियो." एक और यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत." इसके अलावा, कई और यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट किया है.
ये भी पढ़ें-
Watch: बाइक सवार पर अचानक भरभराकर गिरी छत, रोंगटे खड़े कर देगा ये Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)