Viral Video: बुलेट को भी आसानी से चुरा लेता है चोर, ऐसी बाइक चोरी नहीं देखी होगी
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर बुलेट जैसी स्ट्रॉन्ग बाइक को भी आसानी से चुराकर ले जाता है. बाइक को चोरी करने में चोर को कुछ ही सेकेंड का वक्त लगता है.

चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है. कई बार चोरी दिनदहाड़े हो जाती है तो कई बार रात के समय में छुपकर चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं आजकल वाहन को भी चोर आसानी से चुराकर ले जाते हैं. इनमें से कुछ घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हो जाती है. अब एक चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर बुलेट जैसी स्ट्रॉन्ग बाइक को भी आसानी से चुराकर ले जाता है. बाइक को चोरी करने में चोर को कुछ ही सेकेंड का वक्त लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आता है और बाइक को थोड़ा आगे कर उसे थोड़ा झुका देता है और स्टैंड लगा देता है.
View this post on Instagram
इसके बाद शख्स बुलेट के ऊपर बैठता है और बाइक के हैंडल को एक तरफ से हाथ से पकड़ता है और हैंडल की दूसरी तरफ पैर से जोर लगाता है. देखते ही देखते बाइक का लॉक शख्स अपने पैर की मदद से तोड़ देता है. बुलेट जैसी स्ट्रॉन्ग बाइक का लॉक पैरों से ऐसे तोड़ देना हर किसी को हैरान कर सकता है.
इसके बाद शख्स बाइक के तारों की थोड़ी सेटिंग बदलता है और बाइक स्टार्ट कर लेता है और तुरंत बाइक को वहां से चोरी कर लेता है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और चोरी की इस घटना पर काफी हैरानी भी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Trending News: एक घर में मिले 60 से ज्यादा सांप के बच्चे, इलाके में फैली दहशत
Viral Video: मॉल में भारी छूट के ऐलान पर गर्मी में भी टूट पड़ी भीड़, सीढ़ियां भी ठसाठस भरीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

