कभी नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, बुलडोजर से पूरा ATM मशीन उखाड़ ले गया चोर, ये VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम मशीन के नजदीक कुर्सी पर बैठा हुआ है. तभी एकाएक जेसीबी कमरे का शीशा तोड़ते हुए अंदर दाखिल हो गई.
![कभी नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, बुलडोजर से पूरा ATM मशीन उखाड़ ले गया चोर, ये VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश Thief Took Away ATM Machine Using Bulldozer Watching Viral Video कभी नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, बुलडोजर से पूरा ATM मशीन उखाड़ ले गया चोर, ये VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/0c5193818b01a9be39727f6a892cc0b61700815997471635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चोरी की घटनाओं में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश के किसी न किसी कोने से आए दिन चोरी की चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. सोने के गहने, कैश, गाड़ी आदि की चोरी तो जैसे बहुत आम बात हो गई है. लेकिन आजकल चोरों की नजरें एटीएम मशीनों को भी ढूंढने लगी हैं. एटीएम मशीन चोरी से जुड़े अब तक कई मामले देखे गए हैं. अब इन दिनों एक ताजातरीन मामला एक बार फिर देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक चोर ने एटीएम मशीन की चोरी करने के लिए ऐसी तरकीब निकाली, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम मशीन के नजदीक कुर्सी पर बैठा हुआ है. तभी एकाएक बुलडोजर कमरे का शीशा तोड़ते हुए अंदर दाखिल हो गया. बुलडोजर को आता देख शख्स घबरा गया और वहां से भाग गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर पूरी प्लानिंग के साथ आया था. उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया. बुलडोजर के जरिए शख्स ने कमरे में तोड़फोड़ करने शुरू कर दिया. यहां तक कि एटीएम मशीन के भी टुकड़े-टुकड़े कर डाले.
बुलडोजर से एटीएम मशीन उखाड़ ले गया चोर
एटीएम मशीन को तोड़ने के बाद शख्स कमरे में घुसा और एटीएम मशीन को रस्सी से बांधने लगा, ताकि इसे आसानी से खींचकर वहां से निकाला जा सके. बता दें कि चोर अपने साथ एक गाड़ी और बुलडोजर लेकर आया था. उसने एक बार भी इस बारे में नहीं सोचा कि अगर वो पकड़ा गया तो उसका क्या अंजाम होगा. काफी मेहनत-मशक्कत के बाद वह एटीएम मशीन को उड़ाकर अपने साथ ले जाता है.
अमेरिका की बताई जा रही वीडियो
बताया जा रहा है कि ये घटना अमेरिका के ओकलैंड की है. बता दें कि एटीएम मशीन की चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन चोरी के हैरान करने वाले वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)