Shocking Viral Video: देश-दुनिया में अपराध जगत से जुड़ी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधियों को नई-नई तरकीब निकाल क्राइम करते और लूट-पाट करते देखा जाता है. ऐसे में दुकानों में होने वाली चोरी की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. जिससे बचने के लिए दुकानदार अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाते नजर आ रहे हैं.


 ऐसे में दुकानों में होने वाली चोरियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. जिससे यूजर्स भविष्य में ऐसी घटनाओं के लिए सावधान रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें एक शातिर चोर को दुकान में घुसकर मोबाइल देखते देखा जा रहा है. चोर ऐसा दिखाने की कोशिश करता है कि वह उसे खरीदने के लिए आया हुआ है.






जानकारी के अनुसार यह वीडियो ब्रिटेन के वेस्ट यॉर्कशायर के ड्युस्बरी में एक दुकान का बताया जा रहा है. फिलहाल वीडियो में चोरी के उद्देश्य दुकान में घुसे शख्स को काउंटर से स्मार्टफोन लेकर भागने की कोशिश करते देखा गया. इस दौरान दुकानदार की होशियारी ने चोर की इस योजना पर उस वक्त पानी फेर दिया जब दुकानदार ने दुकान के गेट को ऑटोमेटिक लॉक कर दिया.


फिलहाल अब चोर के पास फोन लेकर दुकानदार के पास लौटने के अलावा कोई चारा नहीं था. वीडियो में चोर उस स्मार्टफोन को वापस आकर मोबाइल दुकानदार को देते देखा जा रहा है. दुकान के मालिक अफजल एडम ने ब्रिटेन के मेट्रो न्यूज से हुई बातचीत में बताया कि उसने 2020 में 250 पाउंड में डोर लॉकिंग मैकेनिज्म लगाया था. जिससे की इस तरह की चोरी से बचा जा सके.


यह भी पढ़ेंः Video: पकड़े जाने पर रिश्वत के पैसे निगलने लगा इंस्पेक्टर,