कहा जाता है कि यहां का किया यहीं भुगतना पड़ता है. सोशल मीडिया पर आपने कई सारी चोरी घटनाएं देखी होंगी. कई सारी घटनाएं मजेदार होती है तो कई सारी घटनाएं दिल दहला देने वाली होती है. लेकिन हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसे देखने के बाद आप खुद असमंजस में पड़ जाएंगे कि हंसे या रोएं. चोरी करने के बाद आपने किसी को मौत की सजा के बारे में सुना? आप कहेंगे कि चोरी करने पर मौत की सजा कौन ही देता है. जी हां,


लेकिन ब्राजील के एक चोर के साथ अजीब घटना हुई, उसे चोरी के लिए मौत की सजा दी गई, और यह सजा चोरी करने के तुरंत बाद दे दी गई. इतना ही नहीं, सजा देने वाला किसी अदालत का जज नहीं था, जिसने चोर को मौत की सजा दी उसके फैसले पर कोई सवाल भी खड़ा नहीं कर सकता. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


फोन छीना और हो गई मौत


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है चोर एक बूढ़े अंकल के पीछे पीछे उनका फोन चुराने की लालसा में चल रहा है. लेकिन चोर को शायद ये नहीं पता था कि यह चोरी उसके जीवन की आखिरी चोरी होगी, और इसके बाद वो कभी चोरी तो क्या कुछ भी नहीं कर पाएगा. जैसे ही चोर को मौका मिलता है वैसे ही चोर बूढ़े अंकल के हाथ से फोन छीनकर भागने लगता है. लेकिन कहते हैं बुरे काम का बुरा नतीजा. बस चोर के साथ भी यही हुआ. फोन छीनते ही चोर को मौत आ गई, और यह मौत कोई साधारण मौत नहीं थी. ऐसी मौत थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए.


देखें वीडियो






भागते हुए बस के नीचे आया चोर


चोर जब चोरी करके भाग रहा था तभी वहीं रोड़ पर एक सिटी बस से वो टकरा गया, 17 साल का यह चोर बस की टक्कर से इस कदर घायल हुआ कि फिर उठ नहीं पाया.यहां से कुछ लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया. उसे शायद अपने किए से ज्यादा की सजा मिल चुकी थी. मामला ब्राजील के साओ पाउलो शहर का है. जहां इस नौजवान को 71 साल के बुजुर्ग का फोन चुराने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


इसे ही इंस्टेंट कर्मा कहा जाता है


वीडियो को @CollinRugg नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 80 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया जा चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कर्मा तो कर्मा है, जैसा करोगे उससे ज्यादा ही भरोगे. एक और यूजर ने लिखा...बुरे काम का बुरा नतीजा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शख्स को दो नियमों का पालन जरूर करना था, एक तो चोरी नहीं करनी थी, और दूसरा, सड़क पार करते हुए दोनों तरफ देखना था. अफसोस इसने दोनों काम ही नहीं किए और अपनी जान से इसे हाथ धोना पड़ा.


यह भी पढ़ें: दुल्हन ने गुलाब जामुन खिलाया तो दूल्हे ने फाड़ दिया पूरा मुंह, यूजर्स बोले- जन्म से भूखा है बेचारा!