ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागने में नाकाम रहा चोर, लोगों ने पकड़कर कूट दिया, देखें Video
एक ज्वेलरी शॉप में कुछ लोग ज्वेलरी खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच शॉप में एक शख्स मुंह पर कपड़ा बांधे हुए ज्वेलरी शॉप में दाखिल होता दिखता है और चैन उठाकर भागने लगता है.
![ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागने में नाकाम रहा चोर, लोगों ने पकड़कर कूट दिया, देखें Video thief was trying to snatch gold chain from jewellery shop nashik maharashtra video goes viral ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागने में नाकाम रहा चोर, लोगों ने पकड़कर कूट दिया, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/0a6c2962b53594f63378a92ff96b868f1709278169866907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thief Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर बहुत सारी वीडियो वायरल होती हुए दिखाई दे जाती हैं. इनमें अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. कभी कभार कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल हो जाते हैं. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं. जिसमें कभी-कभार चोरी के वीडियो वायरल हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर दुकान पर चोरी करने के इरादे से गया और चोरी करके वह भागने ही वाला था. इतने में ही उसे पकड़ लिया गया और उसकी जमकर कुटाई कर दी गई. सोशल मीडिया पर चोरी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
चोर के साथ हो गया मोये-मोये
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ज्वेलरी शॉप दिखाई दे रहा है. जहां पर कुछ लोग ज्वेलरी खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. शॉप का मालिक उन्हें ज्वेलरी दिखा रहा होता है. इसी बीच शॉप में एक शख्स मुंह पर कपड़ा बांधे हुए ज्वेलरी शॉप में दाखिल होता दिखता है. उसके बाद जैसे ही ज्वेलरी शॉप का मालिक कुछ और ज्वेलरी लेने के लिए आगे बढ़ता है. वैसे ही वह शख्स सामने टेबल पर रखी चैन को उठाता है और भागने लगता है. लेकिन उसके बगल में खड़ा व्यक्ति काफी फुर्ती दिखा कर उसे गेट के बाहर जाने से पहले ही दबोच लेता है. इसके बाद चोर को पड़कर खूब कूटते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
महाराष्ट्र के लासलगांव में सामने आई चौकाने वाली घटना CCTV में कैद।#Maharashtra @News18India @SPNashikRural pic.twitter.com/xNn5Hxv1tu
— Diwakar Singh (@Diwakar_singh31) February 28, 2024
पकड़ कर ले गई पुलिस
वायरल हो रहा यह मामला महाराष्ट्र के नासिक का बताया जा रहा है. दुकान से चोरी करके भागने की कोशिश में चोर को ग्राहकों ने समझबूझ दिखाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद वहां और लोग भी इकट्ठे हो गए. थोड़ी देर ही बाद वहां पुलिस को बुलाया गया और पुलिस उस चोर को पकड़कर ले गई.
यह भी पढ़ें: हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, गजराज ने उठाकर पटक दिया, देखें Funny Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)