चोरों ने तो हद ही कर दी! इस डेयरी से चुराकर ले गए 22000 किलो पनीर
हैरानी भरी बात तो ये है कि चोरी करने के लिए चोरों ने न तो ताले तोड़े और न ही किसी तरह की लूटपाट की. बल्कि वो तो डेयरी मालिक की आंखों के सामने से बड़े आराम से ये सारा पनीर लेकर छू मंतर हो गए.
Trending News: देश और दुनिया में चोरी की घटनाओं की खबर पढ़ना आपके लिए आम बात हो सकती है, लेकिन कुछ चोरियां ऐसी भी होती है जिनके बारे में सुनने भर से ही हड़कंप मच जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक चोरी की खबर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है, जहां एक नहीं सौ नहीं बल्कि पूरे 22000 किलो यानी 22 टन पनीर की चोरी हो गई. घटना लंदन की है और हैरानी भरी बात तो ये है कि चोरी करने के लिए चोरों ने न तो ताले तोड़े और न ही किसी तरह की लूटपाट की. बल्कि वो तो डेयरी मालिक की आंखों के सामने से बड़े आराम से ये सारा पनीर लेकर छू मंतर हो गए.
लंदन में चोरी हो गया 3 करोड़ रुपये का पनीर
घटना लंदन की नील्स यार्ड डेयरी की है जहां से चोरों ने कुल 22 हजार किलो पनीर की इस तरह से चोरी की कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. इस घटना में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात चोरी का तरीका है. चोरों ने न तो कोई लूटपाट की और न ही किसी तरह की कोई हिंसा की. वो तो बड़े आराम से पनीर लेकर फरार हो गए. बताया गया कि चोर व्यापारी बनकर डेयरी में आए थे और डीलरशिप की बात कहकर माल बाहर निकलवाया था, जैसे ही उन्हें मौका मिला वो पनीर लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि प्रीमियम चेडर के 950 डिब्बे चोरी हुए हैं जिनकी कीमत करीब 3 लाख डॉलर है जो भारतीय रुपयों में करीब 3 करोड़ के बराबर हैं.
यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरलView this post on Instagram
पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं चोर
पुलिस ने घटना की पुष्टि की और बताया कि डेयरी में जो चोरी हुई है उसकी जांच चल रही है. घटना 21 अक्टूबर की है जहां हमें साउथवॉर्क में पनीर की बड़ी चोरी की जानकारी मिली. घटना के कई दिनों बाद भी चोर अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि कोई सुराग न होने के चलते हमें चोरों को पकड़ने में देरी हो रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल
डेयरी मालिक ने की मांग
डेयरी मालिक का कहना है कि चोरी हुआ चेडर पनीर कोई आम पनीर नहीं है, बल्कि इस पनीर को पुरस्कार भी मिल चुका है. यह साधारण पनीर से खास होता है और इसकी कीमतें भी ज्यादा होती हैं, इसे बड़ी सावधानी के साथ तैयार किया जाता है. मालिक का कहना है कि हमारी बस यही मांग है कि चोर पनीर को बाजार में बेचें उससे पहले पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर ले.
यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट