Viral Video: अभी तक आपने चोरों के द्वारा चोरी करने के नए-नए तरकीब के कई वीडियो देखे होंगे. कई बार तो ऐसा करते हुए चोर रंगे हाथों पकड़े भी गए हैं. कई बार चोरों के द्वारा एटीएम काटकर रुपये चोरी करने की खबर भी सामने आई है. इस बार तो चोरों ने हद ही कर दी. जी हां इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चोर ट्रक से एटीएम मशीन को तोड़कर उसे लेकर भागते नजर आ रहे हैं. यह खबर अमेरिका के नॉर्थ सैक्रामेंटो की है. जहां चोरों ने एटीएम को उखाड़कर ले जाने के लिए फोर्कलिफ्ट ट्रक का इस्तेमाल किया.
ATM लेकर भागने लगे चोर Video
इन चोरों ने फोर्कलिफ्ट ट्रक की मदद से एटीएम को तोड़कर अपनी दूसरी गाड़ी में डाल भी लिया, लेकिन इनकी मंशा कामयाब नहीं हुई. ये चोर सारे तरकीब अपनाकर अपने साथ एटीएस लेकर मौके से फरार तो हो गए, लेकिन उन्हें एटीएम को सड़क पर छोड़कर भागना पड़ा. चोर का यह वीडियो @sacsheriff ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक चोर ब्लू कलर की फोर्कलिफ्ट ट्रक लेकर आता है और उससे एटीएम को तोड़कर गिरा देता है. इसके बाद वह शख्स ट्रक को घुमाकर फिर एटीएम के पास आता है और उसे उठाकर वहीं खड़े अपने दूसरे साथी की गाड़ी पर लादने लगता है. पहले प्रयास में वह असफल रहता है, लेकिन दूसरी बार में वह ट्रक की मदद से एटीएम को उठाकर दूसरे चोर की गाड़ी पर रख देता है.
रास्ते में ट्रक से गिर गया ATM
इतने में वहां से गुजर रही एक कार रुकती है और फिर तेजी से निकल जाती है. एटीएम मशीन को दूसरे गाड़ी में डालने के बाद पहला चोर फोर्कलिफ्ट ट्रक को वहीं छोड़कर निकल जाता है. बताया जा रहा है कि दोनों चोर मौके से निकल तो गए, लेकिन उनकी चोरी कामयाब नहीं रही. दरअसल भागने के दौरान एटीम वॉट एवेन्यू के बीच में ट्रक से नीचे गिर गया. दोनों चोर मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वहां की पुलिस जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: इस बार तो मनचले ने हद ही कर दी... महिला को देखकर करने लगा गंदी हरकत, CCTV देखकर पुलिस ने धर दबोचा