(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending News: दुनिया के सबसे डरावने पब से चोरी हुई महिला की खोपड़ी, 200 साल पहले मिली थी मौत की सजा!
Most Haunted Pub: ब्रिटेन में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जैसा आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. यहां सबसे डरावने पब में से चोर एक महिला की खोपड़ी चुराले गए हैं.
Viral News : अभी तक आपने चोरों द्वारा सोना (Gold), चांदी (Silver), हीरे (Diamond), कैश (Cash) और अन्य कीमती सामान चुराने की खबरें सुनी होंगी. लेकिन क्या कभी किसी की खोपड़ी (Skull) चुराने के बारे में सुना है. सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसा हुआ है. ब्रिटेन में चोरों ने एक डरावने पब से एक महिला की खोपड़ी (Women Skull) पर ही हाथ साफ कर दिया है. पब (Most Haunted Pub) की ओर से अब इसे वापस करने की अपील की जा रही है.
पब में हैं कई डरावनी चीजें
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में द गोल्डन फ्लीस (The Golden Fleece) नाम से एक डरावना पब है. यहां कई डरावनी चीज रखी हुईं हैं. इसी कड़ी में यहां 19वीं सदी से संबंध रखने वाली एक खोपड़ी की रेप्लिका को भी रखा गया था. ये खोपड़ी साल 1800 में बैंक नोट फ्रॉड (Bank Note Fraud) में मौत की सजा पा चुकी एलिजाबे जोंस नाम की महिला की थी. पब मैनेजमेंट (Pub Management) ने यहां उसकी खोपड़ी का एक रेप्लिका वर्जन रखा था. चोर इसी को चुराकर ले गए हैं.
Said to be York's most haunted pub, the Golden Fleece has appealed for assistance from the public after a skull was stolen from them early in the new year.https://t.co/LCqrlkz7E9
— Higgypop Paranormal (@Higgypop) January 5, 2022
ये भी पढ़ें : बुरे फंसे हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, महिला के सिर पर थूकने के मामले में NCW ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा खत
चोरी के बाद से पब मैनेजमेंट परेशान
वहीं इस चोरी का पता चलने के बाद से पब मैनेजमेंट काफी परेशान है. वह इस खोपड़ी को पाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. पुलिस (Police) से मदद लेने के अलावा पब मैनेजमेंट सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अपील कर रहा है कि जिस किसी के पास यह खोपड़ी है वह इसे लौटा दे. द गोल्डन फ्लीस पब (The Golden Fleece) के मुताबिक इस जगह पर एलिजाबे आती रहती थी. इस जगह के मालिक की ओर से ही खोपड़ी की वह रेप्लिका पब को दान में दी गई थी. इस पब को लेकर कई डरावनी कहानियां हैं.
ये भी पढ़ें : Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय