Viral News : अभी तक आपने चोरों द्वारा सोना (Gold), चांदी (Silver), हीरे (Diamond), कैश (Cash) और अन्य कीमती सामान चुराने की खबरें सुनी होंगी. लेकिन क्या कभी किसी की खोपड़ी (Skull) चुराने के बारे में सुना है. सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसा हुआ है. ब्रिटेन में चोरों ने एक डरावने पब से एक महिला की खोपड़ी (Women Skull) पर ही हाथ साफ कर दिया है. पब (Most Haunted Pub) की ओर से अब इसे वापस करने की अपील की जा रही है.


पब में हैं कई डरावनी चीजें


रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में द गोल्डन फ्लीस (The Golden Fleece) नाम से एक डरावना पब है. यहां कई डरावनी चीज रखी हुईं हैं. इसी कड़ी में यहां 19वीं सदी से संबंध रखने वाली एक खोपड़ी की रेप्लिका को भी रखा गया था. ये खोपड़ी साल 1800 में बैंक नोट फ्रॉड (Bank Note Fraud) में मौत की सजा पा चुकी एलिजाबे जोंस नाम की महिला की थी. पब मैनेजमेंट (Pub Management) ने यहां उसकी खोपड़ी का एक रेप्लिका वर्जन रखा था. चोर इसी को चुराकर ले गए हैं.






ये भी पढ़ें : बुरे फंसे हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, महिला के सिर पर थूकने के मामले में NCW ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा खत


चोरी के बाद से पब मैनेजमेंट परेशान


वहीं इस चोरी का पता चलने के बाद से पब मैनेजमेंट काफी परेशान है. वह इस खोपड़ी को पाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. पुलिस (Police) से मदद लेने के अलावा पब मैनेजमेंट सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अपील कर रहा है कि जिस किसी के पास यह खोपड़ी है वह इसे लौटा दे. द गोल्डन फ्लीस पब (The Golden Fleece) के मुताबिक इस जगह पर एलिजाबे आती रहती थी. इस जगह के मालिक की ओर से ही खोपड़ी की वह रेप्लिका पब को दान में दी गई थी. इस पब को लेकर कई डरावनी कहानियां हैं.


ये भी पढ़ें : Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय