Viral Video: इन दिनों चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बदमाशों में कानून का डर खत्म होते देखा जा रहा है. हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला देखा गया. जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.


सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज सभी के होश उड़ा रहा है. इसमें कुछ चोर बड़े ही आराम से एक कार को चुराते देखे जा रहे हैं. जिसमें वह उसे धक्का लगाकर लेकर जाते नजर आ रहे हैं. ऐसा करते समय उनमें पुलिस का भी खौफ नहीं दिख रहा है. वहीं चोर इतने आराम से चोरी को अंजाम दे रहे हैं कि कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.






वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 3 चोर नजर आ रहे हैं जो की घर के बाहर खड़ी कार को धक्का लगाकर चोरी करते देखे जा रहे हैं. जिसे देख हर कोई सकते में आ गया है. चोरी का यह अंदाज सभी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर 74 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक शख्स ऐसा भी है जिसने चोरी का सपोर्ट करते हुए लिखा कि 'सही किया लोग अपनी गाड़ियों को रोड पर पार्क करके छोड़ देते हैं.' एक शख्स ने कमेंट कर लिखा 'क्या दिमाग लगाया है.'


यह भी पढ़ेंः Video: पुलिस ने चालान काटा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगा लड़का