Trending Video: आपने चोर तो कई तरह के देखे होंगे, ये खामोशी से आते हैं, माल समेटते हैं और चुपचाप वहां से निकल लेते हैं. लेकिन कुछ चोर रंगीन मिजाज के होते हैं, जिन्हें चोरी के साथ साथ अपनी कलाकारी दिखाने का भी शौक होता है. हाल ही संभल की एक दुकान का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चोर मौका पाकर एक दुकान की छत तोड़कर दुकान में घुसे और उसमें पड़ा माल देखकर वहीं डांस करने लगे. जी हां, चोरी की ये अजीब घटना अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है.
दुकान में घुसकर डांस करने लगे चोर
घटना उत्तर प्रदेश के संभल की है, जहां दो चोर एक किराने की दुकान में दाखिल हुए और वहां पर चोरी करने से पहले अजीब हरकत करने लगे, इस हरकत में उनका डांस भी शामिल था. चोरी की घटनाएं आपको गुस्सा दिला सकती है, लेकिन इस घटना को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यहां चोरी की नियत से दुकान में घुसे चोर दुकान में पड़ा खूब सारा माल देखकर गदगद हो गए, और इसी खुशी में दुकान में ही डांस करने लगे. यह सारी हास्यास्पद घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. जो अब जमकर वायरल हो रही है.
काजू बादाम देख नहीं रहा खुशी का ठिकाना
वायरल वीडियो में चोर चेहरे पर नकाब लगाए हुए जिस वजह से उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं. लेकिन उनकी ये मजेदार करतूत जरूर कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि जब चोर दुकान में घुसे तो वहां रखे काजू बादाम को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो खुशी से झूम उठे. पूरी घटना संभल के बहजोई स्टेशन रोड की बताई जा रही है. ये पहले मामला नहीं है, जब चोर ने चोरी करते वक्त अजीब हरकतें की हों, इससे पहले भी कई चोर मंदिर में चोरी करते हुए देखे गए, जहां उन्होंने भगवान से माफी भी मांगी और फिर माल लेकर रफूचक्कर हो गए.
यह भी पढ़ें: अजीब पागलपन है! शख्स ने ज्वालामुखी के लावे से जला डाली सिगरेट, यूजर्स बोले डर का माहौल है
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....रंगीन मिजाज के लोग जब चोर बन जाते हैं, तब ऐसा ही होता है. एक और यूजर ने लिखा....जब आप डांसर बनना चाहें और घर वाले आपका एडमिशन चोरी में करा दें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....अब पुलिस इनका पूरा डांस निकालेगी.
यह भी पढ़ें: एयर होस्टेस की तरह किन्नर ने ट्रेन में किया अनाउंसमेंट, खास अंदाज की लोगों ने की जमकर तारीफ