Illusion Photos: ताश के इस पत्ते में तीसरे 8 को खोजना है सबसे मुश्किल, बहुत कम ही पूरा कर पाएंगे ये चैलेंज
Optical Illusion: इन दिनों एक ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज काफी वायरल हो रहा है. जिसे सॉल्व करने में अच्छे खासे यूजर्स परेशान हो गए हैं. क्या आप इसे सिर्फ सात सेकेंड में सॉल्व कर सकते हैं.
Optical Illusion Playing Card: वैसे तो हमारे देश में ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों के हाथ में ताश के पत्ते देख आग बबूला हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग इसे गणित से जोड़कर देखते हैं. जिसमें इस खेल के एक्सपर्ट गणित के नियमों से इस खेल में महारथ हासिल कर लेते हैं. फिलहाल इन दिनों दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए भी कई लोगों को ताश का खेल खेलते देखा जाता है.
आज हम आपके लिए ताश के पत्ते का एक ऐसा खेल लेकर आए हैं. जिसे देख आपका दिमाग चकरा जाएगा, इस खेल से आपके दिमाग की अच्छी खासी एक्सरकाइज होने वाली है. जो की आपके तेज दिमाग को अनोखी चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर एक ताश के पत्ते की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें 7 सेकेंड के अंदर इसे सॉल्व करना है.
चकरा जाएगा दिमाग
दरअसल प्लेइंग कार्ड में चार रंग के पत्ते और उनमें एक से लेकर 10 नंबर तक के पत्ते होते हैं. जिनमें चार तरह के क्लब्स, डायमंड्स, हार्ट्स और स्पेड्स के आकार होते हैं. वायरल हो रही तस्वीर में रेड डायमंड का आठवां नंबर का ताश का पत्ता देखा जा रहा है. जिसमें अंकों में ऊपर और नीचे की तरफ 8 लिखा हुआ. चैलेंज के अनुसार आपको 7 सेकेंड में तीसरे 8 को तलाशना है, जो ताश के पत्ते में कहीं छुपा हुआ है.
यहां छुपा है तीसरा आठ
ताश के पत्ते में ऊपर और नीचे 8 नंबर साफ तौर पर लिखा हुआ देखा जा रहा है. यूजर्स को इसके अलावा तीसरा अंक खोजना है, जो पहेली का मुख्य हिस्सा है. इसे तलाशने के लिए आपको रेड डायमंड्स की साइज को अच्छे से देखना पड़ेगा. जिसका जिमिट्रिक पैटर्न 8 के शेप में बना हुआ है. फिलहाल यह एक पुराना इल्यूजन है. जिसे अक्सर कुछ माहिर लोग अपने दोस्तों के साथ ट्राई करते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: छोटी मछली को चारा बनाकर हाथों से पकड़ी बड़ी मछली,