Watch: तीसरे विश्व युद्ध की घोषणा से परेशान हुए रोहित शर्मा, रोकनी पड़ी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस
Trending: सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीसरे विश्व युद्ध के अनाउंसमेंट को लेकर रुकते देखा जा रहा है.
Trending Video In Hindi: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद का असर भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर भी पड़ता दिखाई दिया है. दरअसल वेस्ट इंडीज के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले जाने वाले पहले टी20 सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से रूबरू हुए थे. इस दौरान एक वाक्या हो गया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया और खुद रोहित को बीच में रुकना पड़ा.
वेस्ट इंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. फिलहाल इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सवालों का जवाब देते समय एक छोटी सी दिक्कत के कारण रुकते देखा गया. दरअसल यह एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जिस दौरान पत्रकारों को जूम कॉल के जरिए जोड़ा गया था.
Watch THIS
— M͎O͎H͎I͎T͎ Sнᴜᴋʟᴀ (@MohitShukla1030) February 15, 2022
Beach main 3rd World War Aa gaya 😂 pic.twitter.com/3ZUv5OSnxv
सवाल-जवाब के दौरान एक क्षण ऐसा आया जब कुछ मीडियाकर्मी अपना माइक्रोफोन बंद करने से चूक गए. जिसके कारण रोहित का इंटरव्यू बीच में ही बाधित हो गया था. रोहित शर्मा मैदान की जमीनी परिस्थितियों के बारे में बात कर रहे थे उसी दौरान अचानक से ही किसी मीडियाकर्मी की तेज आवाज आई कि 'तीसरे विश्व युद्ध की उलटी गिनती शुरू हो गई.' जिसके कारण रोहित को भी कुछ समझ नहीं आया कि यह उनके साथ क्या हुआ. जिसके कारण वह कुछ देर के लिए रुक गए थे.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के समर्थन में दिखाई दिए. वह तीसरे विश्व युद्ध के काउंटडाउन वाली बात को लेकर परेशान लग रहे थे. वहीं कोहली की फॉर्म के बारे में मीडिया के कटाक्ष पर उन्होंने विराट का समर्थन लेते हुए कहा कि कोहली एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना समय बिताया है कि वह जानते हैं कि दबाव की स्थितियों को कैसे संभालना है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: IPL ऑक्शन में पूरी हुई Tilak Varma के दोस्तों की ख्वाहिश, उठाओ-उठाओ कह रहे थे, मुंबई ने उठा लिया