Viral Video: प्यासे कोबरा सांप ने बोतल से पीया पानी, लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को वन विभाग अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में एक कोबरा सांप बोतल से पानी पीता हुआ दिख रहा है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कोबरा बोतल से पानी पीता हुआ दिख रहा है. दरअसल, ये सांप जंगल में प्यासा घूम रहा था. तभी वन विभाग के एक कर्मचारी की नजर उस सांप पर पड़ी. अधिकारी ने उसे बोतल से पानी पिलाना चाहा और सांप भी बिना किसी हलचल के पानी पीता रहा.
इस वीडियो को वन विभाग के ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जहरीला सांप मस्ती से पानी पी रहा है. सुशांता नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, "प्यार और पानी, जीवन की दो सबसे खूबसूरत सामग्रियां हैं." इस वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Love & water... Two best ingredients of life pic.twitter.com/dy3qB40m6N
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 16, 2021
लोगों ने दी अपनी प्रतिकिया
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर प्रतिकिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "बेहद प्यारा वीडियो है." एक यूजर ने लिखा, "शायद इसे ही प्रेम कहते हैं." बता दें कि अकसर ही सोशल मीडिया पर मानवता से जुड़े वीडियोज दिखते रहते हैं, जो हमें एकजुट रहने का संदेश देता है.
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वहीं, इस वीडियो को लोग अब बहुत तेजी से वायरल कर रहे हैं. कई बार लोग जहरीले सांपों का शिकार बन जाते हैं. ऐसे में हमें ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है. साथ ही साथ ऐसी स्थिति में सांपों की किस तरह से मदद की जाए, इसपर भी विचार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Vodafone-Idea ने इस मामले में Jio और Airtel को छोड़ा पीछे, ऐसे आगे निकली कंपनी 800 रुपए से कम कीमत वाले हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान, Airtel, Jio और BSNL दे रहे हैं ये ऑफर