Snake Drinking Water: सोशल मीडिया (Social Media) कुछ हैरान कर देने वाली और ऐसी चीजों का संग्रह बनता जा रहा है जो कि सभी के लिए सिर्फ कहानियों की ही बात हो. फिलहाल हमारे देश में जहां कुछ लोग सांपों (Snake) के जहरीले होने के कारण उनसे डरते हैं, वहीं दंत कहानियों और भगवान शिव (Lord Shiva) से जुड़े होने के कारण उनकी पूजा भी होती है.
नाग पंचमी के अवसर पर जहां देशभर में शिव मंदरों और सापों पर लोगों को दूध चढ़ाते देखा जाता है. वहीं आजतक शायद ही किसी ने सांपों को दूध पीते देखा होगा. फिलहाल आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे और साथ आपकी जीवन की एक ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी.
पानी पीते दिखा कोबरा
दरअसल किसी ने भी सांप को दूध या फिर पानी पीते नहीं देखा है, आमतौर पर प्यास लगने पर जैसे इंसान दिन में कई बार पानी पीता है. वैसे ही बाकी जीव भी जिंदा रहने के लिए पानी पीते हैं. फिलहाल वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कोबरा सांप को पानी पीते देखा जा रहा है.
स्ट्रा की तरह पी गया पानी
वायरल हो रहा वीडियो हर किसी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. वहीं वीडियो में दिख रहा एक खतरनाक कोबरा सांप बड़ी ही आसानी से पानी से भरे गिलास में अपना मुंह डालकर किसी स्ट्रा के जैसे पानी को पीते देखा जा रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वहीं 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
बिना पलकें झपकाएं पीता रहा पानी
फिलहाल यह वीडियो यूजर्स के लिए किसी खजाने या किसी सपने के सच होने जैसा ही है. जिसे देख हैरत में पड़े यूजर्स सांप (Snake) की हर गतिविधि को दर्ज कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि पानी पीने के दौरान सांप ने अपनी पलकें तक नहीं झपकाई. वहीं एक अन्य का कहना है कि यह वाकई में काफी प्यासा था.
इसे भी पढ़ेंः
मॉल में Sonu Sood ने की ऐसी हरकत! Video देख लोगों ने लगाई जमकर क्लास
ग्रैविटी पर भारी पड़ा आंटियों का डांस, जबरदस्त है ये डांस Video