Video: प्यास लगने पर कुत्ते ने की परछाई को पीने की कोशिश, वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक प्यासे कुत्ते को नल से गिर रहे पानी की धार को पीने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह पानी की एक भी बूंद नहीं पी पाता है.
Funny Viral Video: अक्सर लोग अपने खालीपन को भरने के लिए घरों में पालतू जानवरों को पालते हैं. पालतू जानवर अपने मालिकों के साथ उनके खाली समय में उनके साथ मस्ती करते और खेलते नजर आते हैं. एक ओर जहां बिल्लियां घरों में अपने मालिक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. वहीं कुत्ते मालिकों के साथ इमोशनल बॉन्ड शेयर करते हैं और मस्ती करते नजर आते हैं.
दुनियाभर में कई तरह की नस्ल के कुत्तों को पाला जाता है. जो मालिकों के साथ पार्क में टहलने से लेकर घर में मस्ती करते और आराम फरमाते देखे जाते हैं. हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते को प्यास लगने पर पानी पीने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह कुछ ऐसी हरकत कर देता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
Not the smartest.. 😅
— Buitengebieden (@buitengebieden) February 13, 2023
🎥 IG: ludvig_the_pug pic.twitter.com/s6qPoT1DDL
पानी पीने की कोशिश कर रहा कुत्ता
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक छोटा सा प्यारा कुत्ता प्यास लगने पर घर के बैकयार्ड में बगीचे के लिए बने नल से गिर रहे पानी की धार को पीने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल इस दौरान वह पानी नहीं पी पाता है और प्यासा ही रहता है.
वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कुत्ता पानी को पीने के बजाए उसकी परछाई को पानी समझकर उसे पीने की कोशिश करता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स को काफी हैरानी होती है और वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे देख अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स ने कुत्ते के वीडियो को बेहद क्यूट बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने लुंगी में फंसा कर चलाए खतरनाक रॉकेट,