भारत के जल शक्ति मंत्रालय ने एक वीडियो साझा किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक हाथी को हैंडपंप चलाते देखा गया. प्यास से परेशान इस हाथी ने पहले हैंडपंप चलाया फिर अपनी प्यास बुझाई.


जल शक्ति मंत्रालय ने पोस्ट किया वीडियो


जल शक्ति मंत्रालय ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा ‘एक हाथी भी जल की एक-एक बूंद का महत्व समझता है. फिर हम इंसान क्यों इस अनमोल रत्न को व्यर्थ करते हैं? आइए, आज इस जानवर से सीख लें और जल संरक्षण करें’.



 जल शक्ति मंत्रालय इस वीडियो के माध्यम से लोगों को पानी बचाने के लिए एक संदेश दे रही है. जल शक्ति मंत्रालय इस वीडियो के माध्यम से यह कहना चा रही है कि जिस तरह से मौजूदा समय में हम इंसान पानी की बर्बादी कर रहे हैं, वो न करें. समय रहते अगर इंसान इसे नहीं सुधारता है तो कई तरह की मुश्किलें उठानी पड़ सकती है.


ग्लोबल वार्मिंग के कारण विशेषज्ञों भी कह चुके हैं की पानी को व्यर्थ बर्बाद करना इंसान को भविष्य में भारी परेशानी में ला सकता है.


सूंड से चलाया हैंडपंप


वहीं जल शक्ति मंत्रालय द्वारा डाले गए इस वीडियो में  साफ देखा जा सकता है कि जंबो को काफी प्यास लगी है और तालाब या नदी नहीं मिलने पर वह एक हैंडपंप के पास पहुंच जाता है. इस पंप के पास पहुंच कर वह अपनी सूंड से हैंडपंप को चलाता है और पानी पीता है. हाथी को देखकर साफ पता चलता है कि पानी के एक एक बूंद बूंद की कीमत कितनी महत्वपूर्ण है.


जल शक्ति मंत्रालय द्वारा डाला गया यह वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है. अब तक इस वीडियो को 26 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.  


यह भी पढ़ें:


Redmi 10 Prime भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और कैमरे से लैस है फोन, जानें कीमत


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बोली जाती है सबसे ज्यादा 107 भाषाएं, जानें बाकी शहरों का हाल