Trending News: ब्रिटेन का मात्र 11 महीने का बच्चा एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है और इसकी मां हर दिन अपने बच्चे को तिल-तिल मरता हुआ देखने के लिए मजबूर है. आपको बता दें कि यह बीमारी दुनिया के मात्र 16 बच्चों में है. 


बेनामी है ये बीमारी
ब्रिटेन की लुसिंडा एंड्रयूज का बच्चा एक ऐसी बीमारी का शिकार है जिसके बारे में डॉक्टरों को भी अंदाजा नहीं है. यही नहीं इस बीमारी का अभी तक कोई नाम ही नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्चे को टीबीसीडी जीन से जुड़ी बीमारी है. इस बीमारी में मरीज का दिमाग मांसपेशियों को सिग्नल भेजना बंद कर देता है और इस वजह से उनका 11 महीने का लियो कोई हरकत ही नहीं करता है.


इस बीमारी के चलते लिओ को बार बार झटके आने लगते हैं और वह हिल तक नहीं पाता. डॉक्टरों ने लियो की मां को जो बात बताई है उसे जानकर वह लियो की चिंता में रात दिन तिल-तिल मर रही हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमार के चलते लियो की मांसपेशियां धीरे-2 कमजोर पड़ती जाएंगी और वह ठीक से सांस नहीं ले पाएगा. डॉक्टरों को सूझ नहीं रहा है कि आखिल लियो का क्या ट्रीटमेंट किया जाए. बता दें कि दुनियाभर के वैज्ञानिक इस बीमारी के बारे में शोध कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इस बीमारी का कोई तोड़ नहीं मिला है. अपने बच्चे को बचाने के लिए लुसिंडा ने भी गूगल पर इस बीमारी के बारे में खोजबीन करने की कोशिश की, तभी उन्हें एक उम्मीद की किरण दिखाई दी. 


यह भी पढ़ें: Watch: शिकार के लिए पानी में उतर आया तेंदुआ, पानी के अंदर इस तरह किया हमला


गूगल सर्च के दौरान उन्हें पता चला कि अमेरिकी कंपनी बायोटेक दुर्लभ बीमारियों से जुड़ी नई दवाएं बनाती है. इसके बाद लुसिंडा ने कंपनी से संपर्क किया. लुसिंडा का कहना है कि अब यह कंपनी ही उनके बच्चे का एकमात्र सहारा है. हालांकि लुसिंडा को यह भी पता चला कि नई दवा को बनाने में  मोटी रकम की जरूरत होगी.


पैसे जुटाने के लिए लुसिंडा ने किया क्राउड फंडिंग का सहारा
लुसिंडा के लिए जो दवाई बनेगी उसे बनाने में दो करोड़ रुपए का खर्च आएगा। लुसिंडा ने 2 करोड़ रुपए जुटाने के लिए क्राउंड फंडिंग का सहारा लिया है. लुसिंडा को अपने बच्चे के अलावा उन 15 बच्चों की भी चिंता है जो इस दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Watch: खेलते-खेलते अचानक स्विंमिंग पूल में उतर गई नन्ही सी बच्ची, फिर जो हुआ वह दिल दहला देगा