Trending: डिलीवरी बॉय पर मेहरबान हुई यह 21 साल की लड़की, एक झटके में बना दिया लखपति
Viral News: बुजुर्ग 'डिलीवरी बॉय' पर खुदा इस कदर मेहरबान हुआ कि चंद मिनटों में ही यह शख्स लखपति बन गया. भगवान किसी की किस्मत बदलने के लिए स्वयं नहीं आते बल्कि अपना दूत बनाकर किसी न किसी को भेजते हैं.
Trending News: कहते हैं कि ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती और जब वह देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है. यह मात्र एक कहावत नहीं बल्कि हकीकत है. इसकी बानगी बना अमेरिका का 71 वर्षीय बुजुर्ग 'डिलीवरी बॉय'. खुदा इस बुजुर्ग पर ऐसा मेहरबान हुआ कि चंद मिनटों में ही यह शख्स लखपति बन गया. अब बात वही कि भगवान किसी की किस्मत बदलने के लिए स्वयं नहीं आते बल्कि अपना दूत बनाकर किसी न किसी को भेजते हैं. इस बुजुर्ग के साथ भी ऐसा ही हुआ.
21 वर्षीय लड़की ने बदली बुजुर्ग की किस्मत
दरअसल हुआ ये कि 71 वर्षीय डिलीवरी बॉय केरी जूड 21 वर्षीय एनाबेल ग्रेस स्टीफंस के घर खाना डिलीवर करने गए. उम्र के इस पड़ाव पर उनसे सीढ़ियों पर नहीं चढ़ा जा रहा था. इस बुजुर्ग की ये हालत देखकर स्टीफंस काफी दुखी हो गईं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया केरी का वीडियो
घर पर खाने की डिलीवरी करने आए बुजुर्ग डिलीवरी बॉय का वीडियो उस महिला के दरवाजे पर लगे कैमरे में कैद हो गया. उस लड़की के दिमाग में बुजुर्ग की मदद करने का विचार आया और उसने इस बुजुर्ग के वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. साथ ही उसने लोगों से बुजुर्ग की मदद का आह्वान भी किया. स्टीफंस की मेहनत रंग लाई और वीडियो देखकर लोग केरी जूड की मदद करने के लिए तैयार हो गए.
केरी के खाते में अब तक आए 63 लाख रुपए
स्टीफंस ने GoFundMe पर उनके लिए धन इकट्ठा करने का कैंपेन शुरू कर दिया है. यही नहीं गुरुवार शाम तक उनके खाते में 63 लाख रुपए भी आ चुके हैं. 21 वर्षीय स्टीफंस ने बुजुर्ग डिलीवरी बॉय को 75 लाख रुपए की मदद का लक्ष्य रखा है, ताकि वह अपनी बाकी की जिंदगी आराम से गुजार सकें. बता दें कि केरी जूड के दो बच्चे हैं जो छोटा मोटा काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी की 2011 में ही मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Trending: क्रिकेटर्स के सिर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, गेंदबाज ने अल्लू अर्जुन की स्टाइल को कॉपी करते हुए मनाया जश्न