भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. रोजाना देश के किसी न किसी राज्य के किसी शहर में शादी हो रही है. शादियां होती हैं तो घर में खुशियां आती हैं बहुत सारे मेहमान आते हैं और सबसे जरूरी बात अच्छा अच्छा खाने को मिलता है. लेकिन बुरा लगता है जब आपका बुलाया हुआ कोई मेहमान शादी में शामिल न हो. लेकिन आप क्या ही कर सकते हैं कोई नहीं आया तो नहीं आया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा वाकया हुआ जहां एक लड़की ने अपनी शादी में मेहमानों को बुलाया लेकिन कुछ मेहमानों ने शादी से ठीक पहले बहाने बनाकर आने से मना कर दिया. उसके बाद इस लड़की ने उन मेहमानों के साथ जो सुलूक किया वह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
मेहमानों ने किया आने से मना
ऑस्ट्रेलिया में एक महिला की शादी होने वाली है शादी के सारे इंतजाम हो चुके हैं. खाने वालों की ऑर्डर दिए जा चुके हैं. मेहमानों की पूरी व्यवस्था हो चुकी है. पेमेंट भी पूरा कर दिया है. लेकिन जिस दुल्हन ने यह सब किया उसके लिए एक दुविधा खड़ी हो गई है. ब्रिटिश मीडिया कंपनी UNILAD की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'Shes on the Money' पॉडकास्ट पर उस महिला ने इन सभी बातों का जिक्र किया है. महिला ने पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया,'शादी को सिर्फ एक सप्ताह बाकी है. मैंने इवेंट टीम को कंफर्म गेस्ट की लिस्ट भी दे दी. है बकाया राशि 12,446 डाॅलर (10 लाख भारतीय रुपए) का भुगतान भी कर दिया है. लेकिन मेरे 10 मेहमानों ने शादी से ठीक पहले यह कहते हुए आने से मना कर दिया है कि वह दूसरे राज्य यात्रा नहीं कर पाएंगे. उनके लिए यह बहुत महंगा होगा. जबकि पहले उन्होंने आने के लिए हामी भर दी थी.
मेहमानों से वसूलेंगी पैसे
महिला ने पॉडकास्ट पर बताया कि उन मेहमानों के ना आने से नुकसान होगा. अब उसे अपनी जेब से 1336 डाॅलर यानी 1,11,076 रुपए भरने पड़ेंगे. महिला ने इसके बाद लोगों से कहा कि क्यों ना इन धोखेबाज मेहमानों से सीट के पैसे वसूले जाएं. क्योंकि उसने उन्हें 18 महीने पहले ही शादी के बारे में बता दिया था. महिला के इस रिएक्शन के बाद काफी लोग उसके सपोर्ट में आए हैं एक यूजर ने लिखा कि 'कोई भी व्यक्ति इंटर स्टेट वेडिंग के लिए हफ्ते भर पहले तो फ्लाइट बुक नहीं करेगा.' एक और अन्य यूज़र ने लिखा कि 'यहां 100 फीसदी मेहमान दोषी हैं मुझे यह कहने में भी कोई दिक्कत नहीं है ऐसे लोग आपके करीबी नहीं हो सकते.' वहीं एक यूजर ने महिला का दुख बांटते हुए लिखा ,'बहुत तकलीफ होती है जब आपके करीबी इस तरह से आपको धोखा देते हैं.'
यह भी पढ़ें- Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुई ‘WWE’ फाइट, सीट को लेकर एक दूसरे को जड़े मुक्के, देखें वीडियो