Watch: बुजुर्ग चाचा की इस साइकिल ने लोगों को चौंकाया, साइकिल का है कमाल का लुक
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग चाचा की अनोखी साइकिल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग चाचा से कई सवाल कर रहे हैं.
![Watch: बुजुर्ग चाचा की इस साइकिल ने लोगों को चौंकाया, साइकिल का है कमाल का लुक This cycle of elderly uncle surprised people, the bicycle has an amazing look Watch: बुजुर्ग चाचा की इस साइकिल ने लोगों को चौंकाया, साइकिल का है कमाल का लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/79081a34dea1484f5ee52a2d0e6deade_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
High Rise Cycle Video: दुनिया में अनोखी चीजों की कमी नहीं है. लोगों को अनोखी चीजे खूब पसंद आती है. कई बार लोग अपने वाहनों को मॉडिफाई करके उसे नया लुक दे देते हैं. कुछ दिनों से ऐसी ही एक मॉडिफाइड साइकल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. लोग वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग चाचा और उनकी शानदार साइकिल है. हाई राइज साइकिल के वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स चाचा से कई सवाल पूछ रहे हैं.
गजब हाइट की है चाचा की साइकिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में चाचा की साइकिल वाकई कमाल की है. देखने में ये आम साइकिलों जैसी है लेकिन हाइट इसे खास बनाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चाचा एक ऊंची हाइट की साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे है. चाचा की साइकिल का हैंडल और पैडल दोनों आम साइकिलों जैसे नहीं है. दोनों को मॉडिफाई करके काफी उंचाई पर लगाया गया है. साथ ही वीडियो में चाचा इन दोनों बदलावों के साथ साइकिल को बड़े मजे में चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
लोग कमेंट सेक्शन में पूछ रहे मजेदार सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है. इस वीडियो को अभी तक 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 80 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. कमेंट की बात करें तो लोग चाचा से मजेदार सवाल पूछ रहे हैं. ज्यादातर यूजर चाचा से उतरने और चढ़ने की बात पूछ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Trending: सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने की शख्स को चुकानी पड़ी भारी कीमत, लगा लाखों का जुर्माना
Watch: पार्टी में लड़के ने लड़की के साथ की ऐसी हरकत, खाने की थाली पटक कर निकल गई गुस्से में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)